scriptनई रिसर्च : समुद्र नहीं, तालाब में हुई जिंदगी की शुरुआत…जानें कैसे | the started life in pond, how | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

नई रिसर्च : समुद्र नहीं, तालाब में हुई जिंदगी की शुरुआत…जानें कैसे

जिंदगी की उद्भव का रहस्य
वैज्ञानिकों ने खोज की नई धारणा
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ने नाइट्रोजन को अहम माना

Apr 14, 2019 / 06:03 pm

Navyavesh Navrahi

pond life

नई रिसर्च : समुद्र नहीं, तालाब में हुई जिंदगी की शुरुआत…जानें कैसे

नई दिल्ली – धरती पर जिंदगी की शुरूआत कब और कैसे हुई, वैज्ञानिक (scientist ) भी अभी तक इस बात पर एक मत नहीं हैं। अभी भी इस बारे में बहुत कुछ जानना बाकी है। एक धारण के अनुसार सबसे पहले जीवन की शुुरुआत समुद्र (sea ) में हुई मानी जाती है। इसमें धीरे-धीरे विकास होता रहा और पृथ्वी (earth ) बसती गई।
लेकिन अब एक अध्ययन में इस धारणा को चुनौती दी गई है। विज्ञान पत्रिका ‘जियोकेमिस्ट्री, जियोफिजिक्स , जियोसिस्टम्स ( geophysics ) ‘ में प्रकाशित अध्ययन में दावा किया गया है कि जीवन ( Life ) के अनुकूल परिस्थितियां सबसे पहले समुद्र में नहीं बल्कि किसी तालाब में बनी होंगी।
डॉक्टर की जगह डॉग्स लगा रहे हैं लंग कैंसर का पता, जानें क्या है पूरी जानकारी

pond
क्या हुए जीवन के शुरुआत का कारण

वैज्ञानिक मानते हैं कि पृथ्वी के वातावरण में व्याप्त नाइट्रोजन ( nitrogen ) के टूटने से अवशेष के रूप में नाइट्रोजन के विभिन्न ऑक्साइड जलस्रोतों में जमा हो गए। यही ऑक्साइड आगे चलकर समुद्र में जीवन की शुरुआत का कारण बने। नए अध्ययन में इस अवधारणा को खारिज किया गया है।
इस देश में इंसान नहीं बल्कि गाय कर रही हैं 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल….जाने क्या है पूरा मामला

शोधकर्ताओं का कहना है कि सूर्य की पराबैंगनी किरणों व समुद्री चट्टानों में व्याप्त लोहे के कारण वहां जमा हुए नाइट्रोजन के ऑक्साइड फिर विघटित हुए होंगे और नाइट्रोजन गैस वापस वातावरण में चली गई होगी। ऐसे में समुद्र में नाइट्रोजन के विभिन्न ऑक्साइड की इतनी अधिक मात्रा नहीं बची होगी कि जीवन पनप सके।
pond
नाइट्रोजन की रही अहम भूमिका
माना जाता है कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत में नाइट्रोजन की अहम भूमिका रही होगी। नए अध्ययन में कहा गया है कि इस सिद्धांत को मानते हुए पानी के छिछले स्रोतों में जीवन पनपने की संभावना ज्यादा है।
रोबोट की मदद से कोख का हुआ प्रत्यारोपण, चिकित्सा क्षेत्र में एक अनोखी खोज

अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के शोधकर्ता सुकृत रंजन ने कहा, ‘हमारा कहना यही है कि अगर आप मानते हैं कि जीवन की शुरुआत होने में नाइट्रोजन की भूमिका थी, तो यह मुश्किल है कि जीवन किसी समुद्र में पनपा होगा। इस सिद्धांत के आधार पर किसी तालाब में जीवन शुरू होना ज्यादा आसान है।’
pond
वहीं छिछले तालाबों में स्थिति इसके उलट रही होगी। वातावरण के नाइट्रोजन से बनने वाले विभिन्न ऑक्साइड निसंदेह समुद्रों के साथ-साथ छोटे जलस्रोतों जैसे तालाब में भी जमा हुए होंगे। उन तालाबों में ऐसी कोई परिस्थिति बनना या ऐसी क्रिया होना मुश्किल है कि ऑक्साइड टूटने से नाइट्रोजन फिर वातावरण में चली जाए। इसलिए तालाबों में संभवत: नाइट्रोजन के ऑक्साइड की बड़ी मात्रा जमा हुई होगी और वहीं धीरे-धीरे जीवन पनपा होगा।

Hindi News / Science & Technology / नई रिसर्च : समुद्र नहीं, तालाब में हुई जिंदगी की शुरुआत…जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो