समाप्त हो चुका है तूफान
ग्रह पर धूल भरी आंधी चलने के कारण सौर-संचालित रोवर का परसेवेरेंस वैली (नासा के खोजी रोवर अपॉर्चुनिटी का अध्ययन क्षेत्र) में पश्चिमी छोर पर स्थित ठिकाना भी प्रभावित हुआ और इसके कारण वह अपनी बैटरी चार्ज नहीं कर पाया। हालांकि तूफान अब समाप्त हो गया है और परसेवेरेंस वैली का आसमान भी साफ हो गया चुका है, लेकिन 15 सालों की जीवन अवधि वाले रोवर ने तब से अब तक कोई संचार नहीं किया है।
चंद्र मिशन की सफलता के बाद चीन बना रहा मंगल फतह करने की योजना, अगले साल शुरू हो सकता है काम
वैज्ञानिकों ने नहीं मानी हार
नासा ने अपने एक बयान में कहा, सिग्नल के नुकसान के बाद से रोवर के 600 से अधिक रिकवरी कमांड को विकीर्ण कर दिया गया है। मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर मिशन (एमईआर) के मुख्य अन्वेषक स्टीवन डब्ल्यू स्क्वॉयर ने कहा, मैंने अभी तक हार नहीं मानी है, जिसमें दो मार्स रोवर्स, अपॉर्चुनिटी और इसके ट्विन रोवर, स्पिरिट शामिल हैं।