मां के गर्भ में मौजूद इस चीज के कारण, हरी सब्जियां खाने से कतरातें हैं छोटे बच्चे
अमरीका (amrica ) के नासा ( nasa ) के अध्ययन कर रही टीम ने इन आकड़ों को गोडार्ड इन्स्टीट्यूट ( insitute ) फॉर स्पेस स्टडीज सरफेस टेम्परेचर एनालाइसिस (जीआईएसटीईएमपी) से मिलाया। जिसके बाद अध्ययन किए गए डाटा ( data ) को नवायरनमेंटल रिसर्च लेटर्स जर्नल में प्रकाशित किया गया। 15 वर्ष का डाटा और दूसरे डाटा को इक्कठा करने के बाद उनके बीच काफी समानता देखी गई।
जब इस बारे में अमरीका में स्थित नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के जोएल सुसकिंड ने बताया कि एआईआरएस और जीआईएसटीईएमपी का डाटा एक दूसरे के समान है। जीआईएसटीईएमपी के मुकाबले एआईआरएस का दायरा ज्यादा बड़ा होने के काऱण यह पूरी दुनिया को शामिल कर पाया था।