यह भी पढ़ें- व्यायाम के तरीके से भी मूड पर पड़ता है असर दिमाग लेता है आनंद
नासा प्रमुख जिम ब्राइडेंस्टाइन ने एक बयान में कहा, “‘स्पेसआईएल’ और ‘इजरायल अंतरिक्ष एजेंसी’ को शुभकामनाएं। यह सभी देशों और व्यावसायिक क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है क्योंकि हम पृथ्वी की निचली कक्षा और चंद्रमा के परे सहयोग बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।” 10 करोड़ डॉलर की परियोजना ‘बेयरशीट’ को इजरायल की गैरलाभकारी संस्था और उसके साझेदारों ने विकसित किया था।
यह भी पढ़ें- इस वजह से कुछ लोगों को दिखते हैं डरावने साये, आज ही जान लें इनकी हकीकत
जुलाई 2018 में, नासा के प्रमुख ने मिशन पर ‘स्पेसआईएल’ के लिए ‘इजरायल अंतरिक्ष एजेंसी’ (आईएसए) के साथ समझौता किया था। इसके तहत, स्पेसएल नासा को यह अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष यान के मैग्नेटोमीटर से वैज्ञानिक आंकड़े भेजेगा कि चंद्रमा की चट्टानों में पहले चुंबकीय क्षेत्र था। ब्राइडस्टाइन ने कहा, “जुलाई में मैं इजरायल में था और वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय में अपनी भूमिका को प्रसार देने की उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रभावित हुआ था।”
यह भी पढ़ें- आज के दिन ही हुई थी ‘अंधेरे के देवता’ की खोज, 11वीं पढ़ने वाली लड़की ने सुझाया था यह नाम