वैज्ञानिक थ्योरी के मुताबिक मंगल ग्रह बनने के शुरुआती अरबों वर्षों में मैग्मा ने सतह के नीचे दबा और उभरा हुआ आकार ले लिया। इस मैग्मा के बाहर आने के कारण ही ये कैनियन्स बने होंगे। यूरोपीय स्पेस एजेंसी कैनियन्स को मंगल पर ज्वालामुखी ओलिपंस मॉन्स से जोडकऱ देख रही है।