ज्यादा कॉफी पीना सेहत के लिए लाभदायक, नए शोध में किया गया दावा
नई दिल्ली। चाय और कॉफी (coffee )पीना आम बात है। कुछ लोग इसे स्वास्थ्य ( Health ) के लिए हानिकारक मानते हैं, तो कुछ लाभदायक ( benifit )। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में यह दावा किया गया है कि कॉफी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि कितनी कॉफी पीना लाभदायक होता है।
इस भीम कुंड की गहराई वैज्ञानिक भी नहीं माप पाए, जानें क्या है इसका रहस्य अध्ययन (reasearch ) के अनुसार जो लोग एक दिन में 25 कप तक कॉफी पीते थे, उनके लिए कई तरह के खतरे की बात की जाती थीं। कहा जाता था कि इसका धमनियों पर बुरा असर पड़ता है। इससे धमनियां सिकुड़ती हैं। लेकिन हालिया शोध में दावा किया गया है कि ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि यह धमनियों के लिए भी लाभदायक है।
ब्रिटेन( Britain ) की क्वीन मैरी लंदन यूनिवर्सिटी (university ) के अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन में 8,000 लोगों को शामिल किया। पहले किए गए शोधों में कहा गया था कि कॉफी पीने से धमनियां सख्त हो जाती हैं। हालिया शोध ने इस बात को खारिज कर दिया। नए शोध में दावा किया गया कि कॉफी पीने से हृदयाघात का खतरा कम होता है।
अध्ययन के लिए कॉफी की खपत को तीन श्रेणियों में बांटा गया था। पहली- जो एक दिन में एक कप से कम कॉफी पीते हैं, दूसरी- जो प्रतिदिन एक से तीन कप और तीसरी- जो तीन कप से ज्यादा कॉफी पीते हैं।
अब खबरें लिखेगा यह पत्रकार रोबोट, खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान एक दिन में 25 कप से ज्यादा कॉफी पीने वाले लोगों को अध्ययन से बाहर रखा गया। लेकिन इस उच्च सीमा तक कॉफी पीने वाले लोगों की तुलना जब एक कप से कम कॉफी पीने वालों से की गई, तो उनकी धमनियों में सख्ती बढ़ जाने जैसा कुछ नहीं देखा गया।