-हवाई टैक्सी और बसें उस दौर में उच्च शक्ति वाले ड्रोन-कॉप्टर्स यात्रियों को लाया-ले जाया करेंगे। इतना ही नहीं, उस समय तक नागरिक अंतरिक्ष यात्राएं भी शुरू हो जाएंगी। लंबी दूरी के लिए, लोग यात्री रॉकेट का उपयोग करने लगेंगे। जो पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल के ठीक बाहर अंतरिक्ष में लगभग 20 हजार मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करते हुए, लंदन से न्यूयॉर्क तक 30 मिनट के भीतर पहुंचा देगा।
-एरियल स्पोर्ट मैच भी होने लगेंगे। हैरी पॉटर फिल्म में दिखाए झाडू़ पर उड़ने वाले खेल क्विडिच तब सच हो सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना होगा कि हम इन्हें होवर बोड्र्स पर खेला करेंगे।
-वहीं सबसे रोमांचक भविष्यवाणियों में शुमार है स्पेस में छुट्टियां मनाना। जो लोग पैसे खर्च करने में सक्षम होंगे वे, उस दौर में लग्जरी अंतरिक्ष होटल में बैठकर चंद्रमा या अन्य ग्रहों की परिक्रमा कर सकेंगे। इन स्पेस होटलों में अपना खुद का गुरुत्वाकषर्ण उत्पन्न करने की क्षमता होगी।