scriptहबल टेलिस्कोप ने सूर्य की ऐसी तस्वीर खींची कि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, लगा रहे अनुमान कब खत्म होगा सूरज का चमकना | Death of a Sun-Like Star Hubble Images Colorful Planetary Nebula | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

हबल टेलिस्कोप ने सूर्य की ऐसी तस्वीर खींची कि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, लगा रहे अनुमान कब खत्म होगा सूरज का चमकना

सूर्य हाइड्रोजन और हीलियम गैसों की एक औसत आकार की गर्म गेंद है, जो 4.5 अरब साल पहले बनी थी। सूर्य अपने जीवनकाल की लगभग आधी दूरी तय चुका है। इसका व्यास लगभग 864,000 मील है। इसकी सतह का तापमान लगभग 10,000 डिग्री फारेनहाइट यानी 5,500 डिग्री सेल्सियस है।
 

Nov 14, 2021 / 07:29 pm

Ashutosh Pathak

sun.jpg
नई दिल्ली।

नासा के हबल टेलिस्कोप ने एक नई तस्वीर खीची है। इस तस्वीर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में ‘सूर्य’ की मृत्यु कैसे होगी।

एनजीसी 2438 प्लैनेटरी नेब्युला सूर्य जैसा एक तारा है। यह पृथ्वी से लगभग 1,370 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। प्लैनेटरी नेब्युला बड़े पैमाने पर गैस के बादल हैं जो सूर्य जैसे मरने वाले सितारों से निकलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने जीवनकाल के अंत के दौरान सूर्य का हाइड्रोजन खत्म हो जाएगा। यह सूर्य को अस्थिर कर देगा और एक सफेद छोटे गोले के रूप में यह खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
-

जेल में भिड़ गए माफिया, कई घंटे तक बम और गोलियों की हुई बरसात, 98 कैदी मारे गए

सनस्पॉट और अन्य घटनाओं के कारण चमक के मामले में सूर्य अन्य तारों क तुलना में बहुत कम सक्रिय प्रतीत होता है। हबल की फोटो में नीला रंग ऑक्सीजन को दिखाता है, हरा हाइड्रोजन, नारंगी नाइट्रोजन और लाल सल्फर को दिखाता है। हबल ने यह तस्वीर वाइड फील्ड और प्लैनेटरी कैमरा 2 से खींची थी। नासा के हबल स्पेस टेलिस्‍कोप को वर्ष 1990 में पृथ्‍वी की निचली कक्षा में लॉन्‍च किया गया था।
यह भी पढ़ें
-

शेर के बाड़े में कूद गई महिला, पास जाकर बोली- मैं तुमसे मिलने फिर आई हूं, आई लव यू

अक्सर हबल स्पेस की अद्भुत तस्वीरें खींचता रहता है, जो नासा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर देखी जा सकती हैं। हालांकि हबल में बीते दिनों में कई बार खराबी आ चुकी है। वर्ष 1990 में लॉन्‍च किया गया हबल टेलिस्‍कोप अब धीरे-धीरे बूढ़ा होता जा रहा है। कई बार इसकी मरम्‍मत की गई है, फिर भी इसमें दिक्‍कतें आने लगी हैं। नासा अब हबल की जगह पर 10 अरब डॉलर का जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप लॉन्‍च करने जा रही है।

Hindi News / Science & Technology / हबल टेलिस्कोप ने सूर्य की ऐसी तस्वीर खींची कि वैज्ञानिक भी हुए हैरान, लगा रहे अनुमान कब खत्म होगा सूरज का चमकना

ट्रेंडिंग वीडियो