scriptसावधान! धरती पर गिर सकता है धूमकेतु, मच सकती है भारी तबाही | Danger asteroid coming nearby earth | Patrika News

सावधान! धरती पर गिर सकता है धूमकेतु, मच सकती है भारी तबाही

यह एक आवारा धूमकेतु है जो धरती से टकराया तो नष्ट हो जाएंगे मानव और जीव-जंतु

Jan 03, 2016 / 03:31 pm

Anil Kumar

asteroid

asteroid

नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत में ही एक बुरी खबर आ चुकी है। खबर है कि असामान से धरती की ओर एक बड़ी मुसीबत आ रही है। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि एक बहुत बड़ा धूमकेतु पृथ्वी से टकरा सकता है। इस धूमकेतु के धरती से टकराने का प्रभाव ये होगा कि पृथ्वी पर से जीवन खत्म हो सकता है।

61 मीटर लंबा है धूमकेतु
वैज्ञानिकों ने इस धूमकेतु को सेंचुअर्स नाम दिया है। बहुत ही तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहा है और इसकी लंबाई 61 मीटर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस धूमकेतु का पथ बिलकुल अनिश्चित है। इसलिए कुछ भी कहा नहीं जा सकता, क्योंकि यह धरती पर भी गिर सकता है।


हर 40 हजार साल बाद होता है ऐसा
जानकारों के मुताबिक प्रत्येक 40 हजार से एक लाख सालों बाद ऐसा होता है तब कोई धूमकेतु पृथ्वी से टकराता है। उनका कहना है कि यह कॉमेट बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चयून को पार कर सीधा धरती की ओर बढ़ रहा है।

धूमकेतु ने ही नष्ट किए थे डायनासोर
गौरतलब है कि 65 मिलियन वर्ष पूर्व धरती पर हुई ऐसे ही धूमकेतु गिरने से डायनासोर का सफाया हो गया था। खबर है कि अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अब तक तीन हजार ऐसे धूमकेतुओं की खोज की है, जो सौरमंडल में घूम रहे हैं और धरती के लिए खतरा बन सकते हैं।

Hindi News / सावधान! धरती पर गिर सकता है धूमकेतु, मच सकती है भारी तबाही

ट्रेंडिंग वीडियो