क्या सैन्य हथियार ले जाने में होगा उपयोग?
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अगर जेट का परीक्षण सफल रहा है तो इस बात की पूरी संभावना है कि चीन सरकार इसका इस्तेमाल विनाशकारी सैन्य हथियारों को ले जाने के लिए कर सकती है। हालांकि, चीन ने इस बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया है कि इसका उपयोग कब और किस तरह किया जाएगा। शोधकर्ताओं ने सोरमजेट की गति और क्षमता को मापने के लिए मैक-9 (Mach nine) स्तर तक प्रयोग किए हैं, जो ध्वनि की गति से भी नौ गुना ज्यादा है। गौरतलब है कि हवा में ध्वनि के ट्रैवल करने की गति 1234.37 किमी (767mph) प्रति घंटा होती है। चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह हाइपरसोनिक जेट इंजन का दूसरा वर्किंग प्रोटोटाइप है।
कैसा है चीन का हाइपरसोनिक जेट
सोरमजेट कथित तौर पर सिंगल-स्टेज एयर इनलेट से युक्त है। यह हिस्सा ऑन-बोर्ड हाइड्रोजन ईंधन को प्रज्ज्वलित करता है। टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर जियांग का कहना है कि सोरमजेट इंजन अपने प्रयोगिक परीक्षण में पूरी तरह सफल रहा है। यह एक सामान्य स्क्रैमजेट की मैक-7 की तुलना में मैक-7 कंडीशन में भी कार्य करने में सक्षम है।