scriptTrain News: फरवरी तक राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला गया रूट | Trains passing through Rajasthan affected due to development works in mathura | Patrika News
सवाई माधोपुर

Train News: फरवरी तक राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला गया रूट

Indian Railway News: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग को पूरा करने के उद्देश्य से मथुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कोटा मंडल होकर जाने वाली कई गाड़ियां निरस्त एवं कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

सवाई माधोपुरNov 15, 2023 / 02:58 pm

Santosh Trivedi

indian_railway_train.jpg

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Indian Railway News: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग को पूरा करने के उद्देश्य से मथुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कोटा मंडल होकर जाने वाली कई गाड़ियां निरस्त एवं कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

ये गाड़ियां रहेगी निरस्त
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या (12283-12284) एर्नाकुलम- हजरत निजामुद्दीन- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 16, 23 व 30 जनवरी को व 6 फरवरी को तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 13, 20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (12483-12484) कोच्चीवली-अमृतसर-कोच्चीवली एक्सप्रेस 17, 24, 31 जनवरी को एवं 7 फरवरी को तथा वापसी में अमृतसर से 14, 21, 28 एवं 4 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (22653-22654) तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी को एवं 3 फरवरी तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 15, 22, 29 जनवरी एवं 5 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (22655-22656) एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को तथा वापसी में हजरत निजामुद्दीन से 12, 19, 26 जनवरी एवं 2 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (22659-22660) कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 12, 19, 26 जनवरी एवं 2 फरवरी को तथा वापसी में योग की नगरी ऋषिकेश 15, 22, 29 जनवरी एवं 5 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (5053-05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल 12, 19, 26 जनवरी एवं 2 फरवरी को तथा वापसी में बांद्रा टर्मिनल से 13, 20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी को निरस्त रहेगी।


– गाड़ी संख्या (22659-22660) कोच्चीवली-योग की नगरी ऋषिकेश-कोच्चीवली एक्सप्रेस, बयाना-मेरठसिटी के मध्य अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 दिसम्बर को कोच्चीवली से प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं 27 नवम्बर तथा 1 जनवरी को योग की नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-खुर्जा होकर जाएगी।


-गाड़ी संख्या (12217-12218) कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी एवं 3 फरवरी कोच्चीवली से प्रस्थान होने वाली गाड़ी तथा 23 व 27 दिसम्बर, 3, 10, 12, 17, 19, 24, 26 व 31 जनवरी, 2 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के बजाय सवाईमाधोपुर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर जाएगी।

Hindi News/ Sawai Madhopur / Train News: फरवरी तक राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला गया रूट

ट्रेंडिंग वीडियो