बेटे के लिए बाघ से भिड़ी मां ( SAWAI MADHOPUR NEWS ) बाघ के हमले में बच्चे की मां सीमा देवी भी घायल हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने पहले बच्चे पर हमला किया। ऐसे में अपने बेटे को बचाने के लिए मां बाघ से भिड़ गई। बाघ के हमले में मां भी घायल हुई है। हमले में मां के अधिक चोटे नहीं आई है। हालांकि बाद में ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ मौके से भाग गया।
कर रखा था गाय का शिकार वनाधिकारियों ने बताया कि बाघ ने जंगल की सीमा पर गाय का शिकार कर रखा था। मां बेटा बाघ के शिकार के पास पहुंच गए। ऐसे में बाघ ने अपने शिकार के बचाव के लिए बच्चे व उसकी मां पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने लगाया वन विभाग पर लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास कई दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ था। इस संबंध में पूर्व में कई बार वन विभाग को सूचना दी थी। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को रेसक्यू करके जंगल में छोडऩे की जहमत नहीं उठाई ऐसे में यह हादसा हो गया।
बेहोश हो गई मां बाघ के हमले में बेटे की मौत के बाद मां मौके पर ही बेहोश हो गई। जिसे ग्रामीण उठाकर गांव में लेकर आए। अपने बेटे को खो देने के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है और बेसुध हो रही है।