scriptराजस्थान के इस जिले में दम तोड़ रही मुफ्त बिजली योजना, दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं लक्ष्य | Suryoday Free Electricity Scheme is failing to save electricity and make it self-reliant in power sector | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान के इस जिले में दम तोड़ रही मुफ्त बिजली योजना, दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं लक्ष्य

Sawaimadhopur News : बिजली बचाने और विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ग्राहकों के लिए शुरू की गई सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना दम तोड़ रही है।

सवाई माधोपुरMay 18, 2024 / 09:41 am

Kirti Verma

Sawaimadhopur News : बिजली बचाने और विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ग्राहकों के लिए शुरू की गई सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना दम तोड़ रही है। केन्द्र सरकार सरकार ने भले ही सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना शुरू कर दी हो, मगर जिले में डाक विभाग की उदासीनता से योजना शुरू होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है। योजना में लक्ष्य की तुलना में न के बराबर उपभोक्ताओं के पंजीयन हो पाए हैं। उधर, करीब डेढ़ महीने से आचार संहिता जारी रहने से पंजीयन का काम पूरी तरह से बंद है।
दरअसल, योजना को जन-जन तक पहुंचाने का जिम्मा डाक विभाग पर था। लेकिन प्रदेश में सवाईमाधोपुर समेत करीब दस जिले अपना आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाए हैं। योजना में डाक विभाग नोडल एजेंसी थी। पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया था। जिलों में सभी डाक सेवकों व पोस्टमैन को शामिल किया। पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को ऊर्जा मंत्रालय के एप पर घर-घर जाकर आठ मार्च तक पंजीकरण कराना था। इसके लिए हर डाक सेवक को लक्ष्य दिया गया था।
आचार संहिता से भी पड़ा प्रभाव
जिले में सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना के लिए करीब 22 हजार उपभोक्ताओं का पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया था। इनमें से केवल 88 उपभोक्ताओं के पंजीयन हो पाए हैं। ऐसे में जिले मेें एक फीसदी भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं पिछले डेढ़ महीने से चुनावी आचार संहिता लगने से पंजीयन भी बंद है।
यह भी पढ़ें

शाबाश रकमा… बहन पर हमला कर रहे पैंथर से भिड़ गई, गर्दन पकड़कर जमकर मुक्के मारे

पंजीयन के लिए यह था जरूरी
पंजीयन के लिए घर की तस्वीर, ग्राहक का मोबाइल नम्बर, मेल आईडी के नम्बर, उपभोक्ता का नाम, खाता संख्या, बिजली बिल की फोटो की जानकारी अपलोड कर सोलर के लिए पंजीयन करना था। पंजीयन के लक्ष्य दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं।
सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना में एप के जरिए उपभोक्ताओं के पंजीयन कराने के लिए करीब 22 हजार का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 88 ग्राहकों का पंजीयन हुआ है। आचार संहिता लगने से पंजीयन बंद है। सरकार से गाइडलाइन आने के बाद ही आगे ग्राहकों का पंजीयन शुरू किया जाएगा।
राजेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक, डाक विभाग सवाईमाधोपुर
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां आज भी नहीं मोबाइल फोन नेटवर्क, कॉल करने के लिए चढ़ना पड़ता है पहाड़

उपभोक्ता को यूं खर्च पर मिलती सुविधा
केवी लागत सब्सिडी खर्चा

50 हजार 30 हजार 20 हजार
1 लाख 60 हजार 40 हजार
1.45 लाख 78 हजार 67 हजार
1.85 लाख 78 हजार 1.07 लाख
2.25 लाख 78 हजार 1.47 लाख

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान के इस जिले में दम तोड़ रही मुफ्त बिजली योजना, दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो