जिले में सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना के लिए करीब 22 हजार उपभोक्ताओं का पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया था। इनमें से केवल 88 उपभोक्ताओं के पंजीयन हो पाए हैं। ऐसे में जिले मेें एक फीसदी भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं पिछले डेढ़ महीने से चुनावी आचार संहिता लगने से पंजीयन भी बंद है।
शाबाश रकमा… बहन पर हमला कर रहे पैंथर से भिड़ गई, गर्दन पकड़कर जमकर मुक्के मारे
पंजीयन के लिए यह था जरूरीपंजीयन के लिए घर की तस्वीर, ग्राहक का मोबाइल नम्बर, मेल आईडी के नम्बर, उपभोक्ता का नाम, खाता संख्या, बिजली बिल की फोटो की जानकारी अपलोड कर सोलर के लिए पंजीयन करना था। पंजीयन के लक्ष्य दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं।
राजेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक, डाक विभाग सवाईमाधोपुर
राजस्थान में यहां आज भी नहीं मोबाइल फोन नेटवर्क, कॉल करने के लिए चढ़ना पड़ता है पहाड़
उपभोक्ता को यूं खर्च पर मिलती सुविधाकेवी लागत सब्सिडी खर्चा
50 हजार 30 हजार 20 हजार
1 लाख 60 हजार 40 हजार
1.45 लाख 78 हजार 67 हजार
1.85 लाख 78 हजार 1.07 लाख
2.25 लाख 78 हजार 1.47 लाख