14 ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान, प्रतिदिन घटी दो लाख रुपए की आय
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में होगी 106 नेचर गाइड की भर्ती
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में नेचर गाइड बनने वाले युवाओं के लिए वन विभाग की ओर से भर्ती निकाली गई है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में 106 नेचर गाइडों की भर्ती होनी है। इसमें 53 सीट रणथम्भौर से विस्थापित गांवों के ग्रामीणों के लिए, 31 सीट ईडीसी श्रेणी के लिए, 11 सीट वनकर्मियों के बेरोजगार आश्रितों के लिए, 11 सीट ईएसजेड श्रेणी के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा वन्यजीवों हमलों में मृतकों के आश्रितों के लिए 106 के अलावा सीटें रिजर्व हैं। वहीं इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास निर्धारित की गई है। गाइड बनने के इच्छुक युवा एक फरवरी से आवेदन रणथम्भौर के सीसीएफ ऑफिस से प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में अभी दस जोनों में पर्यटन करवाया जाता है। इनमें रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के मुख्य जोन (एक से पांच तक) में नेचर गाइड पर्यटकों को घुमाते हैं। वहीं रणथम्भौर के बाहरी जोन ( छह से दस तक) में ईडीसी गाइड पर्यटकों को घुमाते है। अब विभाग की ओर से 106 नए गाइडों की भर्ती की जा रही है। इसके बाद यह 354 गाइड रणथम्भौर के सभी जोन में पर्यटकों के साथ सफारी पर जा सकेंगे। इसे लेकर वन विभाग की ओर से एक रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसके अनुसार गाइडों का सीरियल वाइज नम्बर आएगा।