10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मां ने कराई प्राथमिकी
पुलिस ने बताया कि मृतकों की मां पांची निवासी पीलाडांडा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसके दोनों पुत्र राधामोहन उर्फ मोहन तथा हरिगोविंद उर्फ गोविंद सुबह करीब साढ़े सात बजे सवाईमाधोपुर एडीजे न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में पेशी पर जा रहे थे। इस दौरान वे पैदल मोराज होते हुए बालेर मुय सडक़ पर बस में बैठने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मोरोज आश्रम के पास नामजद आरोपी रामलाल, हनुमान, हरिकिशन, संजेश, मोहन, ओमप्रकाश, बलवीर, रमेश, महेश व मानसिंह बैरवा निवासी पीलाडांडा आदि आरोपियों ने जीप में बैठकर एकराय होकर दोनो बेटों पर जीप चढ़ा दी। इससे उनकी मौत हो गई।Rajasthan News: राजस्थान में यहां तैयार की जा रही थी नकली खाद, कृषि विभाग कार्रवाई से मच गया हड़कंप
हत्या के लिए ही खरीदी थी जीप
पुलिस ने बताया कि पीड़ित व आरोपियों के बीच हत्या के मामले में पुरानी रंजिश थी। इसके चलते आरोपी पक्ष ने दोनों भाइयों की हत्या की। नामजद आरोपी चालक ने जब से यह जीप खरीदी है। तब से उसका उपयोग नहीं किया था। आरोपियों ने जीप को हत्या के काम में लेने के लिए ही खरीदा था। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।साढ़े तीन घंटे स्टेट हाइवे किया जाम
मांगे नहीं मानने पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे परिजनों ने सवाईमाधोपुर खण्डार मार्ग पर राबाउमावि के सामने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया था। इस दौरान मृतकों का पूरा परिवार बच्चे, वृद्ध, महिला, सामान के साथ स्टेट हाइवे पर बैठ गया। इससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लबी कतार लग गई। सूचना पर तहसीलदार धर्मेन्द्र तसेरा, खण्डार थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद वर्मा, बहरावण्डा कलां थानाधिकारी अमरसिंह ने उनसे करीब दो घंटे समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।शिक्षकों के ट्रांसफर पर मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल! शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए ये आदेश
इनका कहना है
हत्या के संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। पूछताछ में सामने आया कि संदिग्ध आरोपी चालक ने जीप को खरीदने के बाद काम में नहीं लेकर छिपा रखी थी। मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।-अमरसिंह गुर्जर, थानाधिकारी, बहरावण्डा कलां।