scriptत्योहारी सीजन में राजस्थान रोडवेज ने दी बड़ी खुशखबरी, दिवाली और भाई दूज पर यात्रियों को मिलेगी ये राहत | Rajasthan State Road Transport Corporation Increased Sawai Madhopur Roadways Depot 8 Buses During Diwali 2024 | Patrika News
सवाई माधोपुर

त्योहारी सीजन में राजस्थान रोडवेज ने दी बड़ी खुशखबरी, दिवाली और भाई दूज पर यात्रियों को मिलेगी ये राहत

Sawaimadhopur News: सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो को आठ नई बसें मिलने के बाद अब डिपो में बसों की संया बढकऱ 39 हो जाएगी। रोडवेज में वर्तमान में अनुबंधित सहित 31 बसें संचालित है।

सवाई माधोपुरOct 28, 2024 / 03:20 pm

Akshita Deora

RSRTC Good News: लंबे समय से बसों की कमी से जूझ रहे सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो को राहत मिली है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय से स्थानीय डिपो को आठ नई बसें आवंटित कर दी है। ऐसे में अब त्योहारी सीजन में यात्रियों को आने-जाने में सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी।

अब 39 हो जाएगी रोडवेज बसें

सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो को आठ नई बसें मिलने के बाद अब डिपो में बसों की संख्या बढकऱ 39 हो जाएगी। रोडवेज में वर्तमान में अनुबंधित सहित 31 बसें संचालित है। वहीं आठ नई बसें डिपो में आ गई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से अभी चालू नहीं हो पाई है। हालांकि एकाध दिन में रजिस्ट्रेशन के बाद बसें चालू हो जाएगी। डिपो में एक अनुबंधित बसें हैं जबकि 38 रोडवेज निगम की बसें हो गई है।
यह भी पढ़ें

IMD ने कर दी भविष्यवाणी, जानें क्या दिवाली पर होगी बारिश ?

दिवाली और भाई दूज पर मिलेगी राहत


दीपावली के अवकाश के बाद अब लोगों का भी इधर से उधर आना-जाना शुरू हो गया है। ऐसे में ट्रेनों के साथ बसों में भी आवाजाही बनी है। नई बसें मिलने से यात्रियों को भी आरामदायक सफर मिल सकेगा। वहीं आगामी दिनों में भी बसों में खूब भीड़ रहेगी। विशेषतौर पर भाई दूज पर ज्यादा भीड़ रहेगी।
मॉनिटरिंग के लिए स्थापित होंगी चैकपोस्ट : रोडवेज बसों में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अतिरिक्त यात्रीभार को लेकर मॉनिटरिंग के लिए 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जिले में चेक पोस्ट स्थापित की जाएगी। यात्रीभार को लेकर जयपुर के लिए अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Job Vacancy 2024: RSRTC के इन पदों पर होगी भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

दो नए मार्गों पर चलेगी बसें


सवाईमाधोपुर डिपो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय से नई बसें मिलने के बाद दो बसों का नए मार्गों पर संचालन होगा। पहली बस बालेर से वाया बौंली होते जयपुर तक चलेगी। वहीं दूसरी बस का संचालन खण्डार से वाया लालसोट-दौसा होते हुए भिवाड़ी तक होगा।
जयपुर मुख्यालय से आठ नई बसें मिल गई है। बालेर से जयपुर व खण्डार से भिवाड़ी तक दो नए शेड्यूल तय किए हैं। त्योहारी सीजन में यात्रीभार को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी।
गजानंद जांगिड़, मुय प्रबंधक, सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो

Hindi News / Sawai Madhopur / त्योहारी सीजन में राजस्थान रोडवेज ने दी बड़ी खुशखबरी, दिवाली और भाई दूज पर यात्रियों को मिलेगी ये राहत

ट्रेंडिंग वीडियो