scriptRajasthan : आचार संहिता से पहले इस विधायक ने दिखाई तेजी, 38 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की | Rajasthan BJP MLA Jitendra Gothwal announced development works worth about Rs 38 crores. | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan : आचार संहिता से पहले इस विधायक ने दिखाई तेजी, 38 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की

Sawaimadhopur News : विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने बुधवार को पंचायत समिति क्षेत्र में 38 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की है। वहीं एक करोड पचास लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

सवाई माधोपुरMar 14, 2024 / 02:33 pm

Kirti Verma

BJP enters election battle with Defense Corridor and Bida in Jhansi

झांसी में डिफेंस कॉरिडोर और बीडा के साथ चुनावी जंग में उतरी बीजेपी – फोटो : सोशल मीडिया

Sawaimadhopur News : विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने बुधवार को पंचायत समिति क्षेत्र में 38 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की है। वहीं एक करोड पचास लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि विकास कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। क्षेत्र का विकास होगा। इससे आमजन को राहत मिलेगी। क्षेत्र में विकास से मलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।

विधायक ने रावरा गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत 4 करोड 21. 15 लाख रुपए की जलयोजना का शुभारम्भ किया । इससे रावंरा व जयसिंहपुरा विस्थापित पादडा, गणेश नगर आदि के ग्रामीणों को मीठा शुद्व पानी मिलेगा। इसके साथ ही आस पास के दर्जनो गांव लाभान्वित होेगें । वहीं रवाजना चौड में 22 करोड़ 45.34 लाख रुपए की लागत से 132 केवी ग्रिड स्टेशन का शुभारम्भ किया। रवाजंना चौड में सब ग्रिड स्टेशन बनने से लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। अभी तक वहां के लोगों को 60 किमी दूर से बिजली मिल रही थी। जिससे आए दिन ग्रामीण बिजली की परेशानी को लेकर विधायक के कार्यालय पर आते रहते थे।

खण्डार विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 करोड रुपए के सडक निर्माण कार्यों की घोषणा बुधवार को खण्डार विधायक ने विधानसभा क्षेत्र को सुगम आवागमन के लिए करीब 5 करोड की नवीन सडक निर्माण की घोषणा की । इसमें शिवाड से मेहताबपुरा तक 1.50 किमी सडक लागत 60 लाख, समुन्द्रपुरा से देवली डिडायच रपटा तक 1.50 किमी लागत 60 लाख,पांचोलास कल्याणपुरा सडक से आमली स्टेशन तक 2.60 किमी लागत 1. 50 करोड़ ,खण्डार नायपुर रोड से कुशलपुर तक 2 किमी लागत 80 लाख, छाहरा से कोसरा 3.50 किमी लागत 1.50 करोड़ की तथा करीब 5 करोड के बजट से पंचायतों में अन्य विकास कार्य कराने की घोषणा की सौगात दी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार में रफ़्तार पकड़ रहे काम, अब भजनलाल सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा



खण्डार विधानसभा कहा कि गत पांच साल में विकास मे फिसड्डी हो गई थी। उसे फिर से विकसित विधानसभा के रूप में आगे लाना और विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाना। विधायक ने बताया कि पहले के कार्यकाल में करीब 2 हजार करोड के विकास कार्य करवाए थें। वो अब इस डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे 10 हजार करोड के कार्य पांच साल मे करवाने की भरसक कोशिश करूंगा। इस मौके पर प्रधान नरेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाशंकर गोत्तम,विकास अधिकारी राजाराम मीना,सहायक अभियंता सूबेदार सिंह, अधिवक्ता गोविंद मथुरिया,हनुमान मथुरिया,भाजयुमो अध्यक्ष बंटी तिवाड़ी, महेंद्र माली, गोपाल जांगिड़, राजेश खटीक,दिनेश सिंघल, गिरीश गर्ग,श्याम गुप्ता,दिनेश गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan : आचार संहिता से पहले इस विधायक ने दिखाई तेजी, 38 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की

ट्रेंडिंग वीडियो