वे यहां आईसीयू में भर्ती थे। उपचार के दौरान सोमवार की शाम 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनकर जिलेभर में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व आमजन में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद गंभीर घायल हुए भाजपा जिला महामंत्री के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सहित पूर्व सभापति राजेश गोयल, सुनील तिलकर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उनसे मिलने जयपुर पहुंचे थे।
इसके बाद से ही शहर सहित जिले के लोग उनके शीघ्र ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी उनके जल्दी ठीक होने को लेकर पोस्ट डाली जा रही थी, लेकिन सोमवार को जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली तो लोग हतप्रभ रह गए। उनकी मौत के बाद राजनीतिक गलियारों व शहर में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उनके परिजनों को ढांढस बंधाता नजर आया।