scriptOnion Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, अब प्याज के भाव निकाल रहे है ‘आंसू’, जानिए क्या है वजह | Onion Prices Hike During Festive Season Latest Onion Rates In Rajasthan | Patrika News
सवाई माधोपुर

Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, अब प्याज के भाव निकाल रहे है ‘आंसू’, जानिए क्या है वजह

Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में प्याज के दाम लोगों के आंसू निकाल रहा है। बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम 80 रुपए प्रतिकिलों पहुंच गए है। ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है।

सवाई माधोपुरNov 01, 2023 / 10:29 am

Kirti Verma

onion

Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में प्याज के दाम लोगों के आंसू निकाल रहा है। बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम 80 रुपए प्रतिकिलों पहुंच गए है। ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है। रोजमर्रा की जरूरत टमाटर के भाव नरम पड़ने के साथ ही प्याज के भावों ने ताव दिखाना शुरू कर दिया है। नवरात्र के बाद से प्याज के भाव थोक व खुदरा भाव दोगुना तक बढ़ गए हैं। थोक मंडी में प्याज के भाव 25 रुपए से 55 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि खुदरा में प्याज ने 80 रुपए प्रति किलों तक बेचे जा रहे हैं। इससे गृहणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

थाली से गायब हुआ प्याज
ऐसे में आम आदमी की थाली महंगी हो गई है। व्यापारियों की माने तो तीन साल बाद इन दिनों प्याज के भावों में तेजी आई है। यह तेजी फिलहाल बरकरार रहेगी। इसके असर से आगामी दीपावली त्योहार और शादियों के सीजन में प्याज महंगा ही बिकेगा। नए साल में भी प्याज के भावों में कमी आने की उम्मीद है।

इस कारण आई तेजी
बजरिया सब्जी मण्डी में प्याज विक्रेता ओमप्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, संतोष सैनी आदि ने बताया कि व्यापारियों के पास प्याज का पहले का स्टॉक खत्म हो गया है और मांग अधिक होने से भी प्याज के भाव बढ़ गए है। स्थानीय सब्जी मण्डी में जयपुर से प्याज मंगवाया जाता है। मांग बढने से प्याज के दाम यकायक बढ़ गए है। आगामी दिनों में भी प्याज के दाम और बढ़ने के आसार है।

यह भी पढ़ें

जलदाय विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की आई आफत, जारी किए ये नए दिशा निर्देश



कम मात्रा में खरीद रहे प्याज
पूर्व में लोगों को टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट से राहत मिली थी, लेकिन अब प्याज के दाम बढ़ना शुरू हो गए है। इससे एकाएक गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। लोग कम मात्रा में प्याज खरीद रहे है। सब्जी मण्डी में प्याज की कम आवक होने से दाम यकायक बढ़ गए है। लगातार बढ़ रही कीमतों से लोगों के थाली से प्याज गायब होने लगा है। इधर, प्याज के दाम बढ़ने से घरों व होटलों से सलाद की प्लेट से प्याज गायब हो गया है। प्याज की जगह ग्राहकों को मूली का सलाद परोसा जा रहा है।

फैक्ट फाइल…
– बजरिया सब्जी मण्डी में प्रतिदिन प्याज के 60 से 70 कट्टे आ रहे है।
– वर्तमान में प्याज के खुदरा भाव-80 रुपए प्रतिकिलो।
– प्याज के थोक भाव-40 से 50 रुपए किलो।
– जरिया सब्जी मण्डी में करीब 50 विक्रेता बेचते है प्याज।
– करीब एक सप्ताह पहले 30 से 40 रुपए किलो बिक रही थी प्याज।

Hindi News / Sawai Madhopur / Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, अब प्याज के भाव निकाल रहे है ‘आंसू’, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो