scriptखाट पर सो रही दो माह की बालिका को उठा ले गया जरख, पीछा किया लेकिन तब तक… | hyena attacked and killed 2 month girl in ranthambore rajasthan | Patrika News
सवाई माधोपुर

खाट पर सो रही दो माह की बालिका को उठा ले गया जरख, पीछा किया लेकिन तब तक…

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की बालेर रेंज के नोराड़ के टापरा गांव की घटना, खेत पर काम कर रहे थे परिजन, शोर मचाने पर करीब 150 सौ फीट दूर ले जाकर बच्ची को छोड़ा, लहूलुहान हालत में मिली बच्ची

सवाई माधोपुरSep 10, 2024 / 04:57 pm

pushpendra shekhawat

hyena
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की बालेर रेंज के नोराड़ के टापरा गांव में खाट पर सो रही दो माह की बालिका को जरख उठा ले गया। घटना के समय परिजन पास ही खेत पर काम कर रहे थे। परिजनों ने शोर मचाकर और पथराव किया तब जाकर करीब 150 फीट दूर बालिका को जरख छोड़ गया। तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने मौके से जरख के पगमार्क भी लिए है।

पलक झपकते ही बेटी को मुंह में दबा कर भाग गया

मृतका के पिता रुपनारायण बैरवा ने बताया कि वह और अन्य घरवाले खेत में मिर्च की फसल में निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे थे। इस दौरान पास ही दो माह की बेटी तनिष्का खाट पर सो रही थी। इस दौरान वह पानी पीने आया तभी अचानक एक जरख ने बच्ची पर हमला कर दिया। वह कुछ समझता उससे पहले ही जरख बेटी को मुंह में दबाकर भाग गया। परिजन हो हल्ला कर उसके पीछे भागे। छुड़ाने के लिए पथराव भी किया। इस दौरान करीब डेढ सौ मीटर दूर लहूलहुहान क्षत विक्षत बालिका के शव को छोडकऱ भाग गया। इसके बाद परिजन उसे खण्डार सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वनकर्मियों ने बताया श्वान

परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के दो वनकर्मी मौके पर आए थे। उन्होंने वहां से जरख के पगमार्क भी लिए, लेकिन वहां से जाने के बाद वन विभाग जरख के हमले को श्वान का हमला बताकर मुआवजा देने से पल्ला झाड़ रहे है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व सीसीएफ से मामले की जांच कर मुआवजा दिलाने व अनदेखी करने वाले वनपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Sawai Madhopur / खाट पर सो रही दो माह की बालिका को उठा ले गया जरख, पीछा किया लेकिन तब तक…

ट्रेंडिंग वीडियो