सवाई माधोपुर

Honey Trap: चाय पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो… 5 लाख दें नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी

राजस्थान के गंगापुरसिटी में हनी ट्रैप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।

सवाई माधोपुरJan 24, 2025 / 03:10 pm

Anil Prajapat

गंगापुरसिटी। राजस्थान के गंगापुरसिटी में हनी ट्रैप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने इस्तगासा के जरिए बामनवास थाने में दर्ज करवाया हैै। जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक अब्दुल खालिक को सौंपी है।
पुलिस के अनुसार एक युवक ने एक महिला, उसके पति व ससुर के खिलाफ हनी ट्रैप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगे जाने का केस दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बताया कि आरोपी तथा उनके अच्छे संबंध थे। एक दूसरे के घर आना जाना रहता था। परिवादी से समय-समय पर रुपए लेते रहे। इस प्रकार उन्होंने करीब 5 लाख रुपए उधार ले लिए।

पहले घर बुलाया, फिर बनाया अश्लील वीडियो

आरोपितों ने षडयंत्र रचकर उसे अपने घर बुलाया तथा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया तथा अश्लील वीडियो बना ली। परिवादी के दो खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिए।

पैसे लौटाने की जगह दी ये धमकी

परिवादी ने जब एक माह बाद अपने रुपए का तकाजा किया तो उन्हें अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उल्टे 5 लाख रुपए देने की मांग की। वे उसे कई दिनों तक ब्लैकमेल करते रहे।
यह भी पढ़ें

डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी सांसें, दोबारा लाए तो फिर मृत घोषित

डेढ़ लाख रुपए और ले लिए

23 अगस्त 2024 को आरोपियों ने परिवादी को धमकी दी कि हमें 5 लाख रुपए दे, नहीं दे तो तुझे हनी ट्रैप के केस में फंसा देंगे। महिला ने कहा कि तेरा वीडियो वायरल कर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी। परिवादी को धमकाकर आरोपियों द्वारा डेढ़ लाख रुपए ले लिए गए। अब वे परिवादी पर साढे तीन लाख रुपए और देने का दबाव बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें

3 साल लिव इन में रहने के बाद दूसरा बॉयफ्रेंड बना तो पहले वाले को मां के साथ मिलकर मार डाला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / Honey Trap: चाय पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो… 5 लाख दें नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.