इसके लिए अब वन विभाग की ओर से एक नई कवायद शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एडवांस बुकिंग होने के बाद भी खाली रहने वाली सीटों पर अब विभाग की ओर से अन्य पर्यटकों को टिकट जारी कर उन्हें पार्क भ्रमण भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अब तक विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
पीक सीजन में पर्यटकों को मिलेगा फायदा
अब वन विभाग की ओर से पीक सीजन में अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजने के लिए एडवांस बुकिंग के बाद पर्यटकों के पार्क भ्रमण पर नहीं आने की स्थिति में खाली रहने वाली सीटों पर अब विभाग की ओर से अन्य पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजने के लिए तैयारी की जा रही हैं। हालांकि इस संबंध में अब तक वन विभाग की ओर से आदेश जारी नहीं किए गए हैं। पूर्व सीसीएफ ने भी शुरू की थी वैकल्पिक व्यवस्था
इस संबंध में करीब एक साल पहले
रणथम्भौर के तत्कालीन सीसीएफ पी काथिरवेल ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे और इसके बाद वन विभाग की ओर से खाली रहने वाली सीटों पर करंट में टिकट जारी कर पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजने के निर्देश जारी किए गए थे और इसके बाद करंट में टिकट जारी कर पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजा गया था हालांकि बाद में तात्कालीन सीसीएफ का तबादला होने के बाद मामला एक बार फिर से अटक गया था।
कई बार बुकिंग के बाद भी नहीं आते पर्यटक
दरअसल रणथम्भौर में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग होने के कारण अधिकतर पर्यटक रणथम्भौर भ्रमण की बुकिंग पूर्व में ही करा लेते हैं, लेकिन कई बार कई पर्यटक नियत तिथि पर अपिहार्य कारणों के कारण पार्क भ्रमण पर नहीं आ पाते हैं। वहीं एडवांस बुकिंग होने के कारण वन विभाग की ओर से पर्यटकों से राशि को पहले ही वसूल कर ली जाती है। ऐसे में वर्तमान में कई बार पर्यटकों के नहीं आने पर कैंटर व जिप्सियों में सीटे खाली रह जाती हैं।