scriptGood News : रेलवे का नवरात्रि पर तोहफा, इस स्टेशन पर रुकेगी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन | Good News Railway Gift on Navratri Express and Superfast Trains will stop at Indergarh Railway Station | Patrika News
सवाई माधोपुर

Good News : रेलवे का नवरात्रि पर तोहफा, इस स्टेशन पर रुकेगी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन

Indian Railways : रेलवे का नवरात्रि पर बड़ा तोहफा। इस स्टेशन पर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन रुकेगी।

सवाई माधोपुरOct 19, 2023 / 10:46 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Time Table -मध्य रेल ने छठ पूजा के लिए कौन सी ट्रेन की शुरू

खंडवा. दिवाली, छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन।

Good News : खुशखबर। रेलवे की पहल। रेलवे का नवरात्रि पर बड़ा तोहफा। इंदरगढ़ स्टेशन के ट्रेन यात्रियों के लिए राहत। अब इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन रुकेगी। रेलवे ने नवरात्रि मेले को ध्यान में रखते हुए इंदरगढ़ स्टेशन पर 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल से जयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या (12955) इंदरगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 8.39 बजे आगमन कर 8.40 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं वापसी में जयपुर से मुम्बई सेन्ट्रल (12956) को जाने वाली टे्रन इंदरगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन शाम 16.27 बजे आगमन कर 16.28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इस पर भी दें ध्यान

इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनल से बरौनी को जाने वाली अवध एक्सप्रेस (19037) इंदरगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन दोपहर 13.15 बजे आगमन कर 13.17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में बरौनी से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19038) इंदरगढ़ स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 11.03 बजे आगमन कर 11.08 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें – रेलवे की बड़ी न्यूज, अब बदले रूट से चलेगी अहमदाबाद-जम्मूतवी, इस ट्रेन में भी हुआ आंशिक बदलाव

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे की नई पहल, अशोक नगर स्टेशन पर रुकेगी शालीमार एक्सप्रेस, इस ट्रेन का भी बदला रुट

Hindi News / Sawai Madhopur / Good News : रेलवे का नवरात्रि पर तोहफा, इस स्टेशन पर रुकेगी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो