सवाई माधोपुर

फाइलों में दबा सवाईमाधोपुर-शिवपुरी पर्यटन सर्किट, पूर्व में जिला कलक्टर ने की थी पहल

सवाईमाधोपुर-शिवपुरी पर्यटन सर्किट विकसित करने की कवायद फाइलों में दब कर रह गई है। पूर्व में 2021 में सवाईमाधोपुर के तत्कालीन जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सवाईमाधोपुर से शिवपुरी तक एक पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की थी।

सवाई माधोपुरFeb 22, 2024 / 02:45 pm

Kirti Verma

सवाईमाधोपुर-शिवपुरी पर्यटन सर्किट विकसित करने की कवायद फाइलों में दब कर रह गई है। पूर्व में 2021 में सवाईमाधोपुर के तत्कालीन जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सवाईमाधोपुर से शिवपुरी तक एक पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की थी। योजना के तहत रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण पर आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को रणथम्भौर और पालीघाट के साथ- साथ एमपी के प्रमुख स्थलों का भी भ्रमण कराने की योजना तैयार की गई थी। हालांकि बाद में जिला कलक्टर का तबादला हो गया और इसके बाद करीब तीन साल बीतने के बाद भी आज तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है।

पूर्व में हुई थी बैठक
एमपी तक पर्यटन सर्किट विकसित करने के लिए पूर्व में सवाईमाधोपुर के तत्कालीन जिला कलक्टर ने शिवपुरी के तत्कालीन जिला कलक्टर से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों के बीच इस संबंध में सहमति बनने के बाद पूर्व में शिवपुरी के तत्कालीन जिला कलक्टर अक्षय कुमार सिंह ने टीम के साथ सवाईमाधोपुर का दौरा किया था। साथ ही सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की मौजूदगी में कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन से जुड़े लोगों की बैठक ली थी। इस दौरान अधिकारियों ,होटल संचालकों और टूर ऑपरेटरों ने नया पर्यटन सर्किट विकसित करने का संकल्प भी लिया था। गौरतलब है कि पूर्व में शिवपुरी के माधव पार्क एवं कूनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को रणभम्भौर की ओर मोडऩे के लिए जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने विशेष कार्य योजना तैयार की थी।

यह भी पढ़ें

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर नया अपडेट, भजनलाल सरकार के सर्कुलर ने सब बदल दिया

जिले की अर्थव्यवस्था के लिए लाइफ लाइन होता साबित
रणथम्भौर दुर्ग,खंडार किला, रामेश्वर धाम, पाली घाट, चौथ का बरवाड़ा, शिवाड,़ सूरवाल, कुशालीपुरा के ऐतिहासिक स्थल, वाइल्ड लाइफ और धार्मिक पर्यटन स्थलों का अपना महत्व है। 2010 से 2019 के बीच यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या सवा 2 गुना हो गई है। विश्वभर की सेलेब्रिटी के लिए यह वेडिंग और वेकेशन प्लेस के रूप में उभरा है। टाइगर की दहाड़ के लिए मशहूर इस पार्क को जिले की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें

उदयपुर में त्रिकुट पर्वत की तर्ज पर बना मां वैष्णोदेवी का भव्य मंदिर, 3 मार्च को होगी प्राण प्रतिष्ठा



Hindi News / Sawai Madhopur / फाइलों में दबा सवाईमाधोपुर-शिवपुरी पर्यटन सर्किट, पूर्व में जिला कलक्टर ने की थी पहल

लेटेस्ट सवाई माधोपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.