scriptSawai Madhopur: बाघ का शिकार बने युवक के परिजन को मुआवजा देने पर बनी सहमति, किरोड़ी लाल मीणा ने की मध्यस्थता | compensation will be given to the family of youth who died in a tiger attack | Patrika News
सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: बाघ का शिकार बने युवक के परिजन को मुआवजा देने पर बनी सहमति, किरोड़ी लाल मीणा ने की मध्यस्थता

Sawai Madhopur News: बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की मध्यस्थता से कई मांगों पर सहमति बनी है।

सवाई माधोपुरNov 03, 2024 / 08:35 pm

Suman Saurabh

compensation will be given to the family of youth who died in a tiger attack

मृतक के परिजन और प्रशासन के बीच मध्यस्थता करते डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर। बाघ के हमले का शिकार बने युवक के परिजन को मुआवजा देने पर सहमति बनी है। ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है। दरअसल, बाघ के हमले से युवक की मृत्यु के बाद मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। रविवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की मध्यस्थता से कई मांगों पर सहमति बनी है।
परिजन और प्रशासन के बीच हुए समझौते के अनुसार, बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुआवजे को लेकर किरोड़ी मीना ने कहा कि 15 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए मेरी तरफ से दिए जाएंगे। इसके अलावा पीड़ित परिवार को 5 बीघा जमीन और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।

ये था मामला

उल्लेखनीय है कि रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में शनिवार को खेत में बकरियां चराते समय बाघ के हमले से युवक की जान चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद बाघ करीब 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर- कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। बात नहीं बनने पर रविवार को भी धरना जारी रहा। किरोड़ी लाल मीणा की मध्यस्थता से मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

Hindi News / Sawai Madhopur / Sawai Madhopur: बाघ का शिकार बने युवक के परिजन को मुआवजा देने पर बनी सहमति, किरोड़ी लाल मीणा ने की मध्यस्थता

ट्रेंडिंग वीडियो