मांगों से कराया अवगत
सवाईमाधोपुर. भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर्ज माफ कराने व फसलों का उचित मूल्य दिलाने की मांग की। तहसील अध्यक्ष घनश्याम मीणा ने बताया कि किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना पंजीयन करा दिया है, लेकिन उनका नम्बर ही नहीं आ रहा है। इसके अतिरिक्त ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के प्रबंध करने आदि कई मांगें शामिल हैं।
किसानों का प्रदर्शन आज
सवाईमाधोपुर . कर्ज माफी आदि विभिन्न लंबित मांगों को लेकर बुधवार को चौथ का बरवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष रामजीलाल मीणा ने बताया कि जिले में सूखे के आसार होने से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे किसानों में रोष है।
भाड़ौती. कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर हो रहे कीचड़ से परेशान मोहल्लेवासियों ने मंगलवार सुबह श्रमदान किया। बूथ अध्यक्ष धनसिंह मीणा बताया कि स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर नालियां अवरुद्ध होने के कारण रास्ते में कीचड़ फैल जाता था। जिसके चलते राहगीर व मोहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मोहल्लेवासियों ने नाली की सफाई करवाने में श्रमदान कर अपनी भागीदारी निभाई।