रोशनी से जगमग हुआ मंदिर परिसर
चौथ माता मंदिर परिसर की रंग बिरगी रोशनी से साज सज्जा की गई है। इसी के साथ मंदिर मार्ग पर भी रोशनी के विशेष प्रबंधक किए हैं। माता का निज मंदिर पुष्पों से सजा है। वही चौथ माता सरोवर पाल और आसपास के क्षेत्र में मेट्रो लाइट से जगमगा आ रही है।
वाहन पार्किंग की व्यवस्था की
भीड़ व वाहनों की अधिकता को देखते हुए ग्राम पंचायत की ओर से वाहन पार्किंग का टेंडर दिया गया। ऐसे में कस्बे के मुख्य मार्गों पर पार्किंग बनाकर वाहनों को रोकने का प्रबंध किया है। इससे कस्बे में यातायात व्यवस्था बनी रहे।