scriptरणथंभौर घूमने जा रहे तो पहले पढ़ें ये काम की खबर, आज से बदल गए ये नियम | Big change in booking process in Ranthambore, Rajasthan from today | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथंभौर घूमने जा रहे तो पहले पढ़ें ये काम की खबर, आज से बदल गए ये नियम

Ranthambore National Park : रणथम्भौर में पूर्व में वन विभाग की ओर से रेलवे की तर्ज पर शुरू किया गया वेटिंग लिस्ट सिस्टम को भी अब बंद कर दिया जाएगा।

सवाई माधोपुरMay 01, 2024 / 09:30 am

Anil Prajapat

ranthambore__1.jpg

रणथंभौर जाकर आप दिनभर किले घूमने से लेकर सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।

Ranthambore National Park : सवाईमाधोपुर। राजस्थान के रणथम्भौर में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में बुधवार से बड़ा बदलाव किया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक मई से रणथम्भौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग को पर्यटकों के लिए केवल आगामी तीन माह के लिए खोला जाएगा।
साथ ही पूर्व में वन विभाग की ओर से रेलवे की तर्ज पर शुरू किया गया वेटिंग लिस्ट सिस्टम को भी अब बंद कर दिया जाएगा। वेटिंग लिस्ट के वाहनों को करंट ऑनलाइन बुकिंग में जोड़ने की तैयारी भी विभाग की ओर से की जा रही है।
गौरतलब है कि गत दिनों जयपुर में वन अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई थी।

Ranthambore National Park

विजिटर्स फीडबैक सिस्टम होगा शुरू

इसके साथ ही रणथम्भौर में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक विजिटर्स ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम से भ्रमण पर आने वाले पर्यटक अपना फीडबैक ऑनलाइन दे सकेंगे। इसके आधार पर भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बुकिंग प्रक्रिया में और सुधार किए जाएंगे।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथंभौर घूमने जा रहे तो पहले पढ़ें ये काम की खबर, आज से बदल गए ये नियम

ट्रेंडिंग वीडियो