सवाई माधोपुर

बनास नदी में मिला क्षत-विक्षत शव

मानव का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सवाई माधोपुरMay 16, 2017 / 08:49 pm

rakesh verma

Police investigating on the spot

मलारना डूंगर. थाना इलाके के श्यामोली-भूरीपहाड़ी के बीच स्थित बनास नदी में मानव का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव कब्जे में कर सवाईमाधोपुर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की उम्र लगभग ४० से ४५ वर्ष है। शव लगभग एक सप्ताह पुराना बताया। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि श्यामोली नदी कांटड़ा के पास बनास में पानी किनारे शव पड़ा है। सूचना पर वे व ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सम्पत सिंह भी मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को बुलाकर शव के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार शव के पास में ही एक हल्के पीले रंग की कमीज मिली है। उसकी जेब में एक दस रुपए का नोट व एक प्लास्टिक के मोतियों की माला (तस्बीह) तथा एक कोल्डड्रिंक की बोतल में जिस में थोड़ा सा सरसों का तेल भरा मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि सम्भवत: यह बनास नदी में नहाने आया था। जहां पानी में डूबने से इसकी मौत हो गई। फिलहाल शव के पास शिनाख्तगी का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। 

Hindi News / Sawai Madhopur / बनास नदी में मिला क्षत-विक्षत शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.