scriptसर्द हवाओं और बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड, पारा नीचे गिरना शुरू | winds and drizzle increased cold | Patrika News
सतना

सर्द हवाओं और बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड, पारा नीचे गिरना शुरू

-ठंड भले ही बढ़ गई हो पर अब तक कहीं नजर नहीं आ रहे अलाव

सतनाDec 13, 2020 / 06:14 pm

Ajay Chaturvedi

ठंड से बचाव की जुगत

ठंड से बचाव की जुगत

सतना. सर्द हवाओं और बूंदा-बांदी ने ठंड बढा दी है। सुबह शाम कोहरा भी अच्छा खासा नजर आने लगा है। रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ठंड का सितम ये कि अब शाम ढ़लते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम ऐसे ही बना रहेगा। रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।
प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश व उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाओं का असर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में यह हवा और भी शीत लहर पैदा करेगी। अब तक जिले में रात का न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया है, जबकि दिन का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह दिन व रात का तापमान अभी और अधिक नीचे जाने की संभावना है। आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं का असर और अधिक बढेगा।
वैसे पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो दिसंबर 2019 में सुबह 10 बजे तक कोहरे की चादर देखी गई थी। लेकिन अभी वैसा मौसम नहीं दिखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में बादलों के छटने के बाद कोहरे का प्रकोप बढ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भी बादल छटते ही कोहरा बढेगा साथ ही तेजी से ओस गिरेगी जिससे किसानों को फायदा होगा। दिसंबर में रबी की फसलों की बोआई शुरू हो जाती है, जिससे इन फसलों को ओस से बढने में मदद मिलती है।
वैसे तो करीब सप्ताह भर से मौसम का रंग बदलने लगा है। धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड के आसार नजर आने लगे हैं। लेकिन नगर पालिका को फुटपाथ पर रहने वालों या रिक्शा-ट्राली चालकों अथवा अन्य गरीबों की फिक्र नहीं है। शहर से गांव तक कहीं भी अलाव नजर नहीं आ रहे। न ही ऐसा कोई प्रयत्न ही नजर आ रहा है।

Hindi News / Satna / सर्द हवाओं और बूंदा-बांदी ने बढ़ाई ठंड, पारा नीचे गिरना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो