scriptफंदे पर लटकी मिलीं दो युवतियां, जानिए क्यों उठाईं आत्मघाती कदम | Two young girls were found hanging on the noose, know why suicide step | Patrika News
सतना

फंदे पर लटकी मिलीं दो युवतियां, जानिए क्यों उठाईं आत्मघाती कदम

फंदे पर लटकी मिलीं दो युवतियां, जानिए क्यों उठाईं आत्मघाती कदम

सतनाMay 17, 2020 / 06:55 pm

Bajrangi rathore

सतना। मप्र के सतना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लड़कियों और एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। धारकुण्डी थाना क्षेत्र के बिटमा गांव में, नादन देहात के जरियारी और अमदरा के उरदानी गांव में यह घटनाएं हुई हैं। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
धारकुण्डी के बिटमा गांव में रहने वाली प्रीति द्विवेदी पुत्री श्रवण द्विवेदी (17) ने शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगाई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि वह कई दिनों से मानसिक परेशान रहती थी। उसके पिता मुंबई में हैं, प्रीति अपनी मां और भाई के साथ गांव में रह रही थी।
अमदरा के उरदानी गांव में निरंजन सिंह गोड़ पुत्री करण सिंह गोड़ (19) की मौत हुई है। यह बात सामने आई कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उसने अपने ही घर में फांसी लगा ली। इन दोनों घटनाओं में फांसी लगाने का सही कारण सामने नहीं आ सका। तीसरी घटना नादन देहात के जरियादी गांव में हुई जहां बीमारी से तंग पुनीत विश्वकर्मा पुत्र कोदूलाल (19) ने फांसी लगाई है।
युवक पर चाकू से हमला

इसी प्रकार कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। पता चला है कि टिकुरिया टोला निवासी मो. अख्तर घायल हुआ है।
पानी की टंकी चौराहा के पास वह जख्मी हाल मिला था। परिचितों ने उसे अस्पताल पहुंचाते हुए परिवार को खबर दी। इलाज के दौरान स्पष्ट तौर से बोलने की स्थिति में नहीं रहा। युवक के होश में आने के बाद ही घटनाक्रम से पर्दा उठेगा।

Hindi News / Satna / फंदे पर लटकी मिलीं दो युवतियां, जानिए क्यों उठाईं आत्मघाती कदम

ट्रेंडिंग वीडियो