मिल रहा पारिवारिक माहौल
गरबा तो बहुत जगह होता है पर यहां के गरबा महोत्सव की बात ही अलग है। यहां पारिवारिक माहौल मिलता है। यही वजह है सभी कास्ट के लोग गरबा कर रहे हैं।
अमृता गुलवानी, प्रतिभागी
गुड फीलिंग होती है
पहली बार गरबा में भाग ले रही हंू। यहां बहुत ही अच्छा माहौल है। सोचती हंू जब अभी सारे प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन कर रहे तो फाइनल में क्या होगा।
मानसी, प्रतिभागी
पहली बार गरबा में भाग ले रही हंू। यहां बहुत ही अच्छा माहौल है। सोचती हंू जब अभी सारे प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन कर रहे तो फाइनल में क्या होगा।
मानसी, प्रतिभागी
हमेशा याद रहेगा
इतने सारे गरबा आयोजनों में भाग लिया पर जो मजा यहां गरबा सीखने में आया। वह कही और नहीं मिल सकता। यहां के एक एक पल याद रहेंगे।
दिशा, प्रतिभागी हर दिन सीखा कुछ नया
कोई दिन एेसा नहीं हुआ जब मैंने गरबा प्रैक्टिस को मिस किया हो। हर दिन यहां नए और मजेदार गरबा डांडिया स्टेप सीखने को मिला।
दीक्षा, प्रतिभागी
इतने सारे गरबा आयोजनों में भाग लिया पर जो मजा यहां गरबा सीखने में आया। वह कही और नहीं मिल सकता। यहां के एक एक पल याद रहेंगे।
दिशा, प्रतिभागी हर दिन सीखा कुछ नया
कोई दिन एेसा नहीं हुआ जब मैंने गरबा प्रैक्टिस को मिस किया हो। हर दिन यहां नए और मजेदार गरबा डांडिया स्टेप सीखने को मिला।
दीक्षा, प्रतिभागी
नए दोस्त बने सच में हम सब यहां खूब एंजॉय कर रहे हैं। हर दिन गरबा- डांडिया के सीखने के साथ हम मस्ती भी करते हैं। यहां हमारे खूब सारे अच्छे दोस्त बन गए।
मुस्कान, प्रतिभागी उत्साहित हंू गरबा और डांडिया के लिए मैं बहुत उत्साहित हंू। अभी तक प्रैक्टिस चली। अब कल से फाइनल कार्यक्रम होगा। रॉकिंग परफॉमे्रंस देने की पूरी तैयारी है।
निकिता, प्रतिभागी
निकिता, प्रतिभागी