बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सतना जिले के अंतर्गत आने वाली मैहर तहसील के धतूरा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां क्लास रूम के अंदर डीजे पर बजने वाले फिल्मी गानों पर छात्राओं के साथ स्कूल टीचर भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो देख लोगों का कहना है कि, स्कूली शिक्षा का ज्ञान देने के बजाय शिक्षिका स्कूल की मर्यादा तार – तार कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल मैनिया : फोन की लत पहुंचा रही अस्पताल, पेरेंट्स को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने बी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहना है कि, शिक्षक पढ़ाने के बजाय छात्रओं को मोबाइल पर डांस सिखा रही है, जिससे स्कूल की मर्यादा तार तार हो रही है।
यह भी पढ़ें- DJ बजाने पर आपस में भिड़े दो पक्ष, देर रात जमकर चले लाठी-डंडे, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात
देखने वाली बात तो ये है
प्रदेश में यह पहला मामला नहीं, इसके पहले भी स्कूलों में छात्राओं और शिक्षकों का डांस वीडियो वायरल हो चुका हैं। एक बार फिर स्कूल में गानो पर ठुमका लगाते वीडियो सामने आया है। अब देखना होगा शिक्षा विभाग इन पर क्या कार्रवाई करता है।