scriptsidhi: हायर सेकंडरी में केंद्रीय विद्यालय की अपूर्वा व हाई स्कूल में आदित्य बिड़ला स्कूल के श्रीकृष्ण शुक्ला रहे अव्वल | sidhi: Apoorva of Kendriya Vidyalaya in Higher Secondary and Shrikrish | Patrika News
सतना

sidhi: हायर सेकंडरी में केंद्रीय विद्यालय की अपूर्वा व हाई स्कूल में आदित्य बिड़ला स्कूल के श्रीकृष्ण शुक्ला रहे अव्वल

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

सतनाMay 12, 2023 / 10:45 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi: Apoorva of Kendriya Vidyalaya in Higher Secondary and Shrikrish

sidhi: Apoorva of Kendriya Vidyalaya in Higher Secondary and Shrikrish

सीधी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सीबीएसई बोर्ड के जिले के क्वार्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय सीधी के प्राचार्य एमके गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अपूर्वा कचेर विज्ञान समूह से 95.8 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अव्वल हैं। वहीं कक्षा 10वीं में आदित्य बिड़ला स्कूल भरतपुर के छात्र श्रीकृष्ण शुक्ला 96.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। परिक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है।
————–
केंद्रीय विद्यालय का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन-
केंद्रीय विद्यालय सीधी के विद्यार्थियों का कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
रहा। अभिभावकों ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने पर हर्ष व्यक्त किया है और उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं प्राचार्य को दिया है। प्राचार्य एमके गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 55 एवं वाणिज्य वर्ग में 36 परीक्षार्थी, कुल 91 छात्र-छात्रा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 68 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग में अपूर्वा कचेर ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय के साथ ही जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि अभिजीत सिंह 93.0 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा आयुष सिंह चौहान 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य समूह में सोमी खरे ने 82.4 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
…………
अपूर्वा कचेर- 95.8 प्रतिशत
अभिजीत सिंह- 93.0 प्रतिशत
आयुष सिंह चौहान-92.8 प्रतिशत
———————-
केंद्रीय विद्यालय में 10 वीं में शगुन रही अव्वल-
केंद्रीय विद्यालय सीधी के विद्यार्थियों का कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस वर्ष कक्षा 10 में कुल 102 छात्र-छात्रा बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 56 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय सीधी मे पदस्थ स्नातकोत्तर शिक्षक (अर्थशास्त्र) अभिषेक कुमार पांडेय की पुत्री शगुन पांडेय ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दिव्यांश सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, दिव्या सिंह ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों की सफ लता पर प्राचार्य एमके गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
………………..
शगुन पांडेय- 95.8 प्रतिशत
दिव्यांश सिंह- 95.2 प्रतिशत
दिव्या सिंह- 91.2 प्रतिशत
———————
गणेश स्कूल: 12वीं में सूजल, 10वीं में प्रभात विद्यालय में रहे अव्वल
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शहर के श्री गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल पडऱा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। 12वीं कक्षा में स्कूल के छात्र सूजल तिवारी ने गणित समूह में 93 फ ीसदी अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रहे। वहीं कला समूह में गौरव अग्रहरी ने 91 फ ीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। कामर्स गु्रप में अभय द्विवेदी ने 84 फ ीसदी अंक और बायो गु्रप में मानसी शर्मा ने 83.6 फ ीसदी अंक प्राप्त कर अपने-अपने गु्रप में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 10वीं में प्रभात कुमार पटेल ने 94 फ ीसदी अंक लाकर विद्यालय में अव्वल रहे। दीक्षा तिवारी 93.2 फ ीसदी अंक, श्रुति मिश्रा 90, लक्ष्य कामदार 87.5, आर्या केसरवानी 87.5, अनवी तिवारी 86.9, अनुष्का गौतम 86.9 और सौरभ गौतम ने 86.2 फीसदी अंको के साथ विद्यालय में क्रमश: स्थान प्राप्त किए। विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है।
———————-
मारिशन स्कूल में 12वीं में शिखर व 10वीं में पसंद रहे अव्वल
सीबीएसी बोर्ड द्वारा कक्षा-10वीं एवं कक्षा-12वीं के परीक्षा परिणाम में मारिशन पब्लिक स्कूल सीधी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये स्कूल व जिले का मान बढ़ाया है। कक्षा 12वीं में 98 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये उनमें 88 छात्र उत्र्तीण हुए। जिसमें शिखर पाठक ने 92.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में अव्वल रहे। संविधान सिंह 90.8 प्रतिशत, कीर्ति सिंह बाघेल 90.8, सत्या सिंह चौहान 90.2 प्रतिशत, आकांक्षा सिंह बाघेल 89.8 प्रतिशत और अंतरा कुंदेर ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में पसंद कुमार तिवारी ने 97.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में अव्वल रहे। कृष्णा पांडेय 94.2 प्रतिशत, प्रांजल कुमार गुप्ता 93 प्रतिशत, अंकिता यादव 91 प्रतिशत, योगिता तिवारी 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में क्रमश: स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के डायरेक्टर गणेश सिंह परिहार, टीबी सिंह, प्राचार्य डीपी मिश्रा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
—————-
नौ घंटे की नियमित पढ़ाई से जिले की टॉपर बनी अपूर्वा-
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 12वीं की विज्ञान समूह की छात्रा अपूर्वा कचेर ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉप किया है। स्थानीय शहर निवासी अपूर्वा ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि यह सफलता आठ से नौ घंटे की नियमित पढ़ाई से मिली है। अपूर्वा ने बताया कि केवल रसायन शास्त्र का ट्यूशन लिया था। नियमित रूप से लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता मिलती है। अपूर्वा दो भाइयों में इकलौती बहन है, और उसके पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। मां ही भाइयों सहित उसका पालन पोषण कर रही हैं। अपूर्वा ने कहा कि मुझे पहले से ही विश्वास था कि मैं टॉप करूंगी, मुझे मेरी मेहनत पर भरोसा था। अपूर्वा ने कहा कि मैं कलेक्टर बनना चाहती हूं, जिसकी तैयारी के लिए कोचिंग करने दिल्ली जाउंगी। आगे स्नातक की पढ़ाई कला संकाय से करूगीं।
0000000000000000000000

Hindi News / Satna / sidhi: हायर सेकंडरी में केंद्रीय विद्यालय की अपूर्वा व हाई स्कूल में आदित्य बिड़ला स्कूल के श्रीकृष्ण शुक्ला रहे अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो