ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
नगर पालिक के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह अपने लंबित बिलों के भुगतान के लिए सीएमओ लालजी ताम्रकार के पास कई बार जा चुके थे। सीएमओ ने बिलों का भुगतान करने की एवज में शिवेंद्र से 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी थी। लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता के आरोपों का सत्यापन किया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह लोकायुक्त की टीम मैहर सीएमओ के घर पर पहुंच गई और आवास के बाहर ट्रैप करने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही 20 हजार रूपए सीएमओ को दिए। वैसे ही ताक लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जमानत पर छूटा CMO
लोकायुक्त की 16 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए लालजी को पकड़ लिया । उसके ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। इसके बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया है।
तीसरी बड़ी कार्रवाई
पिछले चार दिनों में लोकायुक्त पुलिस की मैहर में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर से आरआई को पकड़ा था। इसके बाद ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।