scriptएमपी के नए जिले में 4 दिन में पकड़ा गया तीसरा रिश्वतखोर, CMO ले रहा था 20 हजार रूपए | MP News Third bribe taker caught in 4 days in maihar CMO was taking 20 thousand rupees | Patrika News
सतना

एमपी के नए जिले में 4 दिन में पकड़ा गया तीसरा रिश्वतखोर, CMO ले रहा था 20 हजार रूपए

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में बीते चार दिनों में रिश्वतखोरी का तीसरा मामला सामने आया है। जिसमें लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

सतनाDec 20, 2024 / 07:39 pm

Himanshu Singh

maihar cmo
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते चार दिनों में मैहर से तीसरा मामला सामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सुबह नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार के आवास पर दबिश दी थी। इसी दौरान उसे बिल भुगतान की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत


नगर पालिक के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह अपने लंबित बिलों के भुगतान के लिए सीएमओ लालजी ताम्रकार के पास कई बार जा चुके थे। सीएमओ ने बिलों का भुगतान करने की एवज में शिवेंद्र से 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी थी। लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता के आरोपों का सत्यापन किया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह लोकायुक्त की टीम मैहर सीएमओ के घर पर पहुंच गई और आवास के बाहर ट्रैप करने की योजना बनाई। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही 20 हजार रूपए सीएमओ को दिए। वैसे ही ताक लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ लिया।

जमानत पर छूटा CMO


लोकायुक्त की 16 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए लालजी को पकड़ लिया । उसके ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। इसके बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया है।

तीसरी बड़ी कार्रवाई


पिछले चार दिनों में लोकायुक्त पुलिस की मैहर में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर से आरआई को पकड़ा था। इसके बाद ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

Hindi News / Satna / एमपी के नए जिले में 4 दिन में पकड़ा गया तीसरा रिश्वतखोर, CMO ले रहा था 20 हजार रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो