लोकसभा में शून्यकाल में सांसद ने प्रदेश सहित जिले के पीडि़त किसानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देश का किसान लगातार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। अतिवृष्टि से मूंग, सोयाबीन तथा तिल की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कन्डो बीमारी लगने से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
सदन को सांसद गणेश सिंह ने बताया कि सतना जिले में बिरला सीमेन्ट ने सीमेन्ट प्लांट काफी पहले लगा लिया है। उसके लिए आवास, अस्पताल, खेल मैदान, बाजार आदि सब बना लिया। बाकी जमीन में मात्र बाउण्ड्री बनाकर जबरन कब्जा कर रखा है। सांसद सिंह ने कहा कि सतना शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल है और उसके लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए तथा शासकीय भवन आदि बनाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ती रहती है। सांसद ने मांग की है कि जिस उद्योग के लिए कंपनी को जमीन लीज पर दी गई थी, उसकी जांच करा ली जाए तथा शेष अनुपयोगी खाली पड़ी जमीन वापस ली जाए।