सूत्रों के अनुसार, 35 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर माधवनगर थाना कटनी में आरोपी गुलशन गेलानी व शिवा गेलानी निवासी सिंधी कैम्प के खिलाफ आइपीसी की धारा 384, 506, 34 व आइटी एक्ट की धारा 66(सी), 67 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 25 दिसंबर को हुई इस रिपोर्ट के बाद अब कटनी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह जानकारी सामने आई है कि पीडि़ता ने 6 अगस्त को सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीर पोस्ट करने की बात पुलिस को बताई है। यह बात भी सामने आ रही है कि सितंबर महीने में पीडि़त ने कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था।
लेकिन स्थानीय स्तर पर मामले को रफा दफा कर पीडि़ता को कह दिया गया कि वह कटनी की है और घटना स्थल भी वहीं का है। ऐसे में कटनी में ही रिपोर्ट कराई जाए। अब कटनी पुलिस की सूचना पर कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपियों का पता लगाना शुरू कर दिया है।