scriptआप करने जा रहे हैं शादी, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ें… | Satna: Are you going to get married, read the news | Patrika News
सतना

आप करने जा रहे हैं शादी, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ें…

शादी एक ऐसा बंधन है जिसके लिए कुछ बेसिक आदतों का होना जरूरी वरना सपनों को कड़वी हकीकत में बदलते देर नहीं लगती।

सतनाSep 11, 2015 / 04:02 pm

आभा सेन

marriage

marriage

सतना। शादी का लड्डू, अक्सर कहा जाता है कि खाने वाला भी पछताए और ना खाने वाला भी। ऐसे में जरूरी है कि वे युवा जो शादी के रंगीन सपने सजा रहे हैं। अपने पार्टनर में कुछ चीजें पहले ही जाने लें, ताकि ये लड्डू खाने के बाद पछताना ना पड़े। हालांकि किसी भी इंसान पर्सनेल्टी से उसके अच्छे और बुरे गुणों को पहचानना लगभग नामुमकिन है। शादी एक ऐसा बंधन है जिसके लिए कुछ बेसिक आदतों का होना जरूरी वरना सपनों को कड़वी हकीकत में बदलते देर नहीं लगती। जरूरी है कि होने वाले लाइफ पार्टनर को परख लेंं।
झूठ बोलना- अगर वह आपसे लगातार हर बात पर झूठ बोलती है तो रिश्ते के बारे में आपको दोबारा सोच लेना चाहिए. अक्सर लड़कियां पैसों से जुड़ी बातों पर झूठ बोलती हैं तो कई बार अतीत को छिपाने के लिए भी ऐसा करती हैं. लेकिन हर बात को छिपाने की उसकी कोश‍िश आने वाले समय में आपके बीच बड़े मनमुटाव की वजह से बन सकती है।

सबके साथ कठोर व्यवहार- अगर आपकी गर्लफ्रेंड का व्यवहार सबके साथ बहुत कठोर है तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। ऐसे में इस बात की चिंता होना जायज है कि वह आपके माता-पिता के साथ कैसा व्यवहार करेगी?

आलसी और दूसरों पर निर्भर- बीवी ऐसी होनी चाहिए जो पूरे घर को अच्छे से संभाल ले। न केवल संभाले बल्क‍ि उसके आने के बाद चीजें पहले से बेहतर हों। लेकिन अगर आपकी होने वाली बीवी आलसी है और अपने कामों के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहती है तो ऐसी लड़की से शादी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।
इमोशनल अत्याचार- क्या आपकी गर्लफ्रेंड या होने वाली बीवी को हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करने या रोने की बुरी आदत है? क्या वह हर रोज किसी न किसी बात को लेकर आप पर इमोशल अत्याचार करती है? अगर हां तो शादी के बाद ये चीजें बढ़ ही जाएंगी। ऐसे में पहले ही दूरी बना लें। 

साइक्लॉजिस्ट और सोशलॉजिस्ट का मानना है कि अब बदलते वक्त साथ युवाओं की सोच भी बदल रही है। ऐसे में शादी से पहले वे अपने लाइफ पार्टनर के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक तो रहते ही हैं साथ ही चाहते हैं कि वह दूसरों से बेस्ट हो। ऐसे में इस तरह की तफ्तीश आम बात हो गई है।

Hindi News / Satna / आप करने जा रहे हैं शादी, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ें…

ट्रेंडिंग वीडियो