scriptआरएसएस प्रमुख भागवत पहुंचे ‘श्रीराम के धाम’, पहले दिन तीन बैठकें | RSS chief Mohan Bhagwat News | Patrika News
सतना

आरएसएस प्रमुख भागवत पहुंचे ‘श्रीराम के धाम’, पहले दिन तीन बैठकें

आगामी सात दिनों तक चित्रकूट में रहेगा प्रवास, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

सतनाJul 07, 2021 / 10:46 am

deepak deewan

RSS chief Mohan Bhagwat News

RSS chief Mohan Bhagwat

सतना. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन मधुकर भागवत मंगलवार की सुबह चित्रकूट पहुंच गए हैं। जेड सुरक्षा प्राप्त भागवत के आगामी सात दिनों तक चित्रकूट में प्रवास को देखते हुए यहां सुरक्षा इंतजाम भी सख्त कर दिए गए हैं। किसी भी अनापेक्षित व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। इधर बैठक को लेकर परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक को लेकर जो पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं वे सभी प्लास्टिक मुक्त हैं। यूपी चुनाव के मद्देनजर संघ और भाजपा के बीच सेतु माने जा रहे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले अभी चित्रकूट नहीं पहुंचे हैं। माना जा रहा कि वे 8 जुलाई को यहां पहुंचेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर

मोहनभागवत के आने के बाद आरोग्य धाम में मंगलवार को तीन सत्र बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। इसके बाद भोजनावकाश रखा गया। दूसरी बैठक 3 बजे तक चली, जिसमें भागवत नहीं रहे। तीसरा सत्र 5 बजे तक चला इसमें पुन: भागवत उपस्थित हुए। बताया जा रहा कि यहां होने वाली अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के लिए 18 क्षेत्र प्रचारक और 90 प्रांत प्रचारकों को शामिल होना है, जिसमें से कई लोग पहुंच चुके हैं। यहां मध्यक्षेत्र प्रचारक प्रमुख दीपक विस्पुते, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, संघ के वरिष्ठ प्रचारक व आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक वाष्र्णेय सहित अन्य पदाधिकारी यहां पहुंच कर अपने-अपने दायित्व संभाल चुके हैं।
मुंबई से महिला सहित चार गिरफ्तार, बॉलीवुड में पहुंचाते थे ड्रग्स

आज समन्वय बैठक
बताया गया कि 7 जुलाई को संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक हो सकती है। इसमें संघ प्रमुख अनुषांगिक संगठनों द्वारा कोरोना काल में किए गए कामों का लेखा जोखा ले सकते हैं। 6 जुलाई को पहला दिन परिचयात्मक रहा। इस दौरान आगामी अखिल भारतीय बैठक के संबंध में रूप रेखा तय की गई और सभी को जिम्मेदारियों का आवंटन किया गया।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
संघ प्रमुख की आगमन को देखते हुए उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के संबंधित जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कानून व्यवस्था के मद्देनजर पहुंचे। चित्रकूट डीएम शुभ्रांत कुमार रेलवे स्टेशन तक पहुंचे तो सतना एसपी और कलेक्टर आरोग्यधाम परिसर तक पहुंचे। हालांकि कुछ देर रहने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अफसर वापस लौट गए।

Hindi News / Satna / आरएसएस प्रमुख भागवत पहुंचे ‘श्रीराम के धाम’, पहले दिन तीन बैठकें

ट्रेंडिंग वीडियो