मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास दो आरक्षकों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो की पड़ताल पर पता चला है कि ये वीडियो मैहर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों का है। वीडियो में पीडि़त आरक्षक ने खुद अपने साथ मारपीट की बात स्वीकार की है। उसने मीडियाकर्मियों से बताया है कि मुकेश सुमन नाम के आरक्षक ने उसके साथ मारपीट की है।
मैहर थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में भिड़ते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में फैली तो हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो सतना जिले के ज्यादातर आरक्षक पैसे वसूली को लेकर चर्चा में रहते है। आए दिन वसूली को लेकर कई खबरें आती है। कोई आरक्षक ट्रक ड्राइवरों से वसूली करता है तो कोई अवैध कामों के पैसे लेते है। इनके कारनामों की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तक को नहीं लगती है। मैहर में दो आरक्षकों द्वारा आसपी लड़ाई भी पैसे के बंटवारे को लेकर बताई जा रही है।
दो आरक्षकों द्वारा आपस में की गई मारपीट की घटना को लेकर मैहर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोग सोशल मीडिया में कुछ भी चला देते है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। आरक्षकों ने कैसे आपस में विवाद किया इसकी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को भेजी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ही आरक्षकों के मामले को लेकर बयान देंगे।