बनकर तैयार हुआ सतना एयरपोर्ट
सतना में लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग हो रही थी। जिसे देखते हुए कुछ दिन पहले डीजीसीए ने सतना एयरपोर्ट को लाइसेंस दिया था और अब सतना में शानदार एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट की बिल्डिंग को बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है जिसे देखकर हर किसी का मन गदगद हो जाता है। एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है और अब बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन भी हो जाएगा। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सतना एयरपोर्ट से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत होगी। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है और सतना के आसपास के पर्यटन स्थलों को देखते हुए सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। एयरपोर्ट के शुरू होने से खजुराहो, चित्रकूट और मैहर मंदिर आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।