scriptसाले की शादी में साफा बांधे हेड कॉन्स्टेबल ने उठा ली बंदूक, चलाईं गोलियां, देखें वीडियो | mp news head constable during celebratory firing at a wedding Video goes viral | Patrika News
सतना

साले की शादी में साफा बांधे हेड कॉन्स्टेबल ने उठा ली बंदूक, चलाईं गोलियां, देखें वीडियो

mp news: ‘दबदबा है दबदबा रहेगा’ गाने पर बारात में डांस करते वक्त हर्ष फायर करते हेड कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी का वीडियो वायरल…।

सतनाDec 01, 2024 / 10:10 pm

Shailendra Sharma

SATNA
mp news: मध्यप्रदेश में हर्ष फायरिंग में कई बार घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद हर्ष फायरिंग आए दिन शादियों में होती रहती है। लेकिन सतना में एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की जो घटना सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है क्योंकि इसमें हर्ष फायरिंग करने वाला खुद पुलिसकर्मी है। दरअसल सतना में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने साले की शादी के दौरान अपनी लाइसेंसी राइफल से बारात में नाचते वक्त हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग करते हुए रील भी बनाई गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अब मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है तो उन्होंने जांच की बात कही है।
देखें वीडियो-

हेड कॉन्स्टेबल ने की हर्ष फायरिंग

सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप तिवारी के साले की शादी 26 नवंबर को थी। बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी। रीवा में दूल्हे की बारात जब दरवाजे तक पहुंचने वाली थी इसी दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर किए। जिसके वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

थाने में देखते ही फिदा हो गया थानेदार फिर आगे हुआ ये…


‘दबदबा है दबदबा रहेगा’

जो वीडियो सामने आया है उसमें दबदबा है दबदबा रहेगा गाना बजता सुनाई दे रहा है जिस पर बारात में लोग डांस कर रहे हैं। इसी बीच कोट पेंट पहनकर सिर पर साफा बांधे हेड कॉन्स्टेबल राइफल लिए दिख रहे हैं जो हर्ष फायर करते हुए डांस कर रहे हैं। बारात में डांस के बाद प्रधान आरक्षक ने शादी समारोह के दौरान भी मंडप परिसर में हर्ष फायरिंग की और एक नाबालिग बच्चे को बंदूक थमाकर उससे भी हर्ष फायरिंग करवाई। इसका भी वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुके हैं जिन्होंने मामले की जांच की बात कही है।

Hindi News / Satna / साले की शादी में साफा बांधे हेड कॉन्स्टेबल ने उठा ली बंदूक, चलाईं गोलियां, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो