scriptMP Election 2023: नामांकन का चौथा दिन, 20 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 27 पर्चे जाने किसकी कितनी संपत्ति | MP Election 2023 27 nomination form submitted in satna | Patrika News
सतना

MP Election 2023: नामांकन का चौथा दिन, 20 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 27 पर्चे जाने किसकी कितनी संपत्ति

सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन गुरुवार को कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए…

सतनाOct 28, 2023 / 11:42 am

Sanjana Kumar

mp_election_candidates_submitted_nomination_form_in_satna.jpg

सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन गुरुवार को कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, नागौद, मैहर एवं अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन, सतना के लिए चार और रामपुर बघेलान के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37 अभ्यर्थियों द्वारा 52 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

 

डॉ राजेंद्र कुमार सिंहअमरपाटन: रामखेलावन (भाजपा)

– कुल संपत्ति: स्वयं: 19,79,04,560 रुपए

– पत्नी: 24,31,21,266 रुपए

– क्रिमिनल रिकार्ड: आर्थिक अपराध ब्यूरो में प्रकरण, 16 साल में न्यायालय में आरोप तय नहीं

– कैश इन हैण्ड स्वयं: 5 लाख रुपए

– पत्नी: 3.50 लाख रुपए

– कैश इन बैंक स्वयं: एसबीआई अमरपाटन में 33.58 लाख, एसबीआई भोपाल में 43.59 लाख, एसबीआई भोपाल में 35.77 लाख, एसबीआई मुंबई में 3.37 लाख, इंडियन बैंक भोपाल में 12.49 लाख, पीएनबी भोपाल में 29.99 लाख, यूबीआई भोपाल में 24047 रुपए, पीएनबी सतना में 30.97 लाख, इंडियन बैंक अमरपाटन में 9.53 लाख, एसबीआई अमरपाटन 5 लाख, एक्सिस बैंक सतना 8.71 लाख, एसबीआई अमरपाटन 1.04 करोड़, यूबीआई भोपाल 9.18 लाख, एसबीआई भोपाल 15.30 लाख, एसबीआई भोपाल 21.31 लाख, एसबीआई अमरपाटन 15.98 लाख रुपए।

पत्नी: एसबीआई भोपाल 4.66 लाख, एसबीआई अमरपाटन 8.26 लाख, इंडियन बैंक अमरपाटन 2.33 लाख, पीएनबी भोपाल 2.99 लाख, इंडियन बैंक भोपाल 7.14 लाख, एचडीएफसी भोपाल 10.04 लाख, इंडियन बैंक अमरपाटन 5.46 लाख, एसबीआई अमरपाटन के अलग अलग खातों में 3 लाख रुपए

– संपत्ति चल स्वयं: 4,87,77,957 रुपए। पत्नी: 2,53,31,566 रुपए

– अचल संपत्ति स्वयं: 14,91,26,606 रुपए। पत्नी: 21,77,89,700 रुपए

– वाहन: जीप मिलिट्री डिस्पोजल, जीप,

– जेवर स्वयं: 20 तोला सोने की 5 चैन 12.20 लाख, 12 तोले सोने के दो कड़े 12.81 लाख, पन्ना की अंगूठी 3.80 लाख, मणिक की अंगूठी 7.75 लाख, पुखराज की अंगूठी 2 लाख, 8 तोला सोने की 4 अंगूठी 5 लाख

– पत्नी: सोने की 40 गिन्नियां 25 लाख, 8 मोहर 5.82 लाख, 12 तोला सोने का हार 7.50 लाख, 8 तोला की दो चैन 5 लाख, 20 तोला सोने की 2 पायल 12.50 लाख, साढ़े 7 तोला सोने की 5 अंगूठी 4.50 लाख, 12 तोला सोने की 2 सेट चूड़ी 7.50 लाख, 4 नग हीरे सोने की चूड़िया 10 लाख, हीरा पन्ना के सेट 8 लाख, हीरा मणिक के सेट 7 लाख, हीरा के सेट 7 लाख, मोती का सेट 4 लाख, कुंदन मीना दो सेट 6 लाख, हीरे की जड़ाऊ अंगूठी 6 लाख, पन्ना की 12 लाख, पन्ना की 3.50 लाख, पुखराज की 1.75 लाख, 2 मोती 1.30 लाख, हीरे की बाली 5 लाख, 15 किलो चादी के बर्तन 11 लाख। शस्त्र स्वयं: 30 बोर कार्बाइन सेमी आटोमैटिक, 315 बोर रायफल, 32 बोर रिवाल्वर। पत्नी: 12 बोर शॉट गन, 22 बोर रायफल, 30 बोर रायफल

कुल संपत्ति

चल: स्वयं-45,45,612 रुपए

पत्नी – 40,43,915 रुपए

अचल: स्वयं -2,60,00,000

पत्नी – 60,00,000

वाहन: कोई नहीं

पत्नी – कोई नहीं

जेवर: स्वयं- 200 ग्राम सोना 12.10

पत्नी: 500 ग्राम सोना 31 लाख

रुपए, 3 किलो चांदी 2.21 लाख

शस्त्र: स्वयं— कोई नहीं

स्वयं 3,05,45,612

पत्नी 1,00,43,915

क्रिमिनल रिकार्ड

कोई नहीं

कैश इन हैंड

स्वयं – 2 लाख

पत्नी – 1 लाख

कैश इन बैंक

स्वयं – चार खातों में मिलाकर 31.35 लाख

पत्नी -7.22 लाख रुपए

 

लोकतंत्र में सारे निर्णय जनता करती है : सुरेन्द्र

चित्रकूट विधानसभा से भाजपा से सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। शपथ पत्र नहीं दिया है। कहा कि लोकतंत्र में सारे निर्णय जनता करती है और जनता उनके साथ है। विधायक अपने 6 साल के 6 काम बता दें। मैंने तो अपने कार्यकाल में सैकड़ा भर से ज्यादा काम किए हैं और सभी जनता के सामने हैं।

Hindi News / Satna / MP Election 2023: नामांकन का चौथा दिन, 20 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 27 पर्चे जाने किसकी कितनी संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो