scriptशिवराज के मंत्री से पूछा गंजबासौदा कुआं हादसे पर सवाल, दे गए नेमावर हत्याकांड पर जवाब! बोले- दोषियों को फांसी दिलाएंगे | minister vijay Shah said will hang culprits ganjbasoda accident | Patrika News
सतना

शिवराज के मंत्री से पूछा गंजबासौदा कुआं हादसे पर सवाल, दे गए नेमावर हत्याकांड पर जवाब! बोले- दोषियों को फांसी दिलाएंगे

विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए कुआं हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ की घोषणा के बाद सरकार के एंगल पर सतना प्रभारी मंत्री विजय शाह से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, कमलनाथ को छोड़ो, सीएम शिवराज के निरदेश पर हमने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। जल्द ही दोषियों को फांसी दिलाएंगे।

सतनाJul 18, 2021 / 02:23 am

Faiz

News

शिवराज के मंत्री से पूछा गंजबासौदा कुआं हादसे पर सवाल, दे गए नेमावर हत्याकांड पर जवाब! बोले- दोषियों को फांसी दिलाएंगे

सतना/ मध्य प्रदेश के सतना में वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में उनकी ओर से दिये गए अजीबो-गरीब बयान ने वार्ता में शामिल सभी लोगों को असमंजस में डाल दिया। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री शाह से विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए कुआं हादसे पर सवाल किया गया, जिसपर जवाब देते हुए मंत्री शाह ने कहा कि, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें फांसी दिलवाएंगे। मंत्री के इस जवाब ने वार्ता में शामिल सभी पत्रकारों को चकित कर दिया, क्योंकि गंजबासौदा कुआं हादसे में अब तक किसी तरह की FIR तो दर्ज ही नहीं हुई, फिर मंत्री जी सीएम के निर्देश पर किसे फांसी दिलाने वाले हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सांसद विवेक तन्खा ने जताई सेहमति, कहा- ‘इसपर राजनीति न हो, हमें चाइना से सीखने की जरूरत’


सवाल पूछा गया गंजबासौदा पर, नेमावर हत्याकांड पर दे गए जवाब!

शनिवार को सतना कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जब पत्रकारों द्वारा उनसे सवाल किया गया कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी गंजबासौदा की घटना पर घोषणा कर दी है, इसपर आपका क्या कहना है? इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि, हमें कमलनाथ से कोई मतलब नहीं। आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपी चिन्हित किये जा चुके हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी। हालांकि, मंत्री शाह के करीबियों का मानना है कि, उनसे सवाल जरूर गंजबासौदा हादसे के संबंध में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने देवास के नेमावर में हुई 5 आदिवासियों की हत्या पर जवाब दे दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर MP के मंत्री का विवादास्पद बयान, बोले- ‘मुस्लिम दो-तीन शादी और 10-10 बच्चे पैदा करना चाहते हैं’


प्रभारी मंत्री ने की घोषणा

जिले का प्रभार मिलने के बाद पहली बार सतना दौरे पर आए मंत्री विजय शाह ने जिले के लिये एक बड़ी घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि, जिले में सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर प्रभारी मंत्री हेल्पलाइन के तहत काम किया जाएगा। जिसपर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इन सभी शिकायतों की रिपोर्ट हर हफ्ते मैं खुद तलब करूंगा। शिकायत की प्राप्ति भी आवेदक को मिलेगी। उन्होंने अन्य मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘प्रभारी मंत्री आवेदन अपने साथ ही ले जाते हैं, इससे कई बार जनता की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता, अब मैं तो साफ बात करने वाला व्यक्ति हूं।’

 

CM शिवराज बोले- 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार – वीडियो में जानें, कैसे?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82raw7

Hindi News / Satna / शिवराज के मंत्री से पूछा गंजबासौदा कुआं हादसे पर सवाल, दे गए नेमावर हत्याकांड पर जवाब! बोले- दोषियों को फांसी दिलाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो