पुलिस के मुताबिक, बदमाश शिवमूरत कोल के शनिवार दोपहर घर आने की सूचना उसे मुखबिर से मिली। शिवमूरत चोरी-छिपे घर आता था। इसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद फरार डकैत की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह के नेतृत्व में टीम मचकुरिन घाटी के जंगल रवाना की गई। डकैत के पहुंचने के पहले ही टीम मिचकुरिन के जंगल में तैनात हो गई। बदमाश जैसे ही दोपहर 3 बजे जंगल के रास्ते में पहुंचा, पहले से तैनात पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी का उसे दबोच लिया। टीम में चक्रधर प्रजापति, अंकिम आर्मो, रणविजय कुमार, राजेश यादव, प्रदीप कुमार, सीताराम यादव सहित अन्य शामिल थे।
ग्राम बगरहा थाना मारकुंडी चित्रकूट यूपी निवासी शिवमूरत कोल पिता रामगुलाम (32) के खिलाफ थाना मझगवां, धारकुंडी, जैतवारा, उप्र के मानिकपुर में भी अपराध दर्ज थे। मझगवां में अपराध क्रमांक 4/13 धारा 386, 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एडी एक्ट और अपराध क्रमांक 39/13 धारा 395, 397, 25/27 आर्म्स एक्ट, 1/13 एडी एक्ट, पुलिस थाना धारकुंडी में अपराध क्रमांक 35/12 धारा 452, 327, 323, 294, 506, 34 सहित 25/27 आर्म्स एक्ट, 1/13 एडी एक्ट में फरार था। गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से स्थाई वारंट जारी किया गया था।