विद्या परिषद की हरी झंडी के साथ ही विशेषज्ञों की समिति इस पर विचार कर रही है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड आफ स्टडीज को भेजा जाएगा। जहां से विषय और प्रश्न पत्रों को अंतिम रुप दिया जाएगा। कुलसचिव डा अभय कुमार ने बताया कि इस कोर्स का संचालन दीन दयाल कौशल केंद्र के द्वारा किया जाएगा।
जीएसटी का पूरा कोर्स अंगेे्रजी माध्यम में होगा और प्रवेश के लिए पात्रता स्नातक की होगी। आवेदकों की मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया ५ सितंबर शिक्षक दिवस से शुरु होगी। इसे २५ सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थानों में शुमार ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में इस नवाचार की पहल कुलपति प्रो नरेशचंद्र गौतम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के दौरान भाषण में की थी। जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए तकनीकी समिति ने मंथन कर प्रारुप तैयार किया। लिहाजा २५ अगस्त को विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंजूरी प्रदान कर दी गई।