scriptएटीएम कार्ड के साथ 10 हजार रुपए लेकर निकले थे मजिस्ट्रेट | Magistrate came out with ATM card with Rs 10,000 | Patrika News
सतना

एटीएम कार्ड के साथ 10 हजार रुपए लेकर निकले थे मजिस्ट्रेट

लापता मजिस्ट्रेट का दूसरे दिन भी सुराग नहीं, परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

सतनाSep 25, 2019 / 12:58 am

Dhirendra Gupta

Magistrate came out with ATM card with Rs 10,000

Magistrate came out with ATM card with Rs 10,000

सतना. कोर्ट जाने के लिए सरकारी आवास से निकलने के बाद लापता हुए मजिस्ट्रेट का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार को पुलिस ने लापता अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ मजिस्ट्रेट आरपी सिंह के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करते हुए कई संभावित जगहों पर तलाश कराई है। एसपी रियाज इकबाल खुद अपनी निगरानी में पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। अब तक की पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सोमवार की सुबह घर निकले मजिट्रेट सिंह पत्नी कृष्णा सिंह से 10 हजार रुपए और अपना एटीएम कार्ड साथ में लेकर गए थे। एसपी ने बताया कि एटीएम का उपयोग एक बार होने का पता चल रहा है, जिसकी पुष्टि कराई जा रही है। सायबर टीम को मजिस्ट्रेट का व्हाट्सएप उपयोग होने के भी तथ्य मिल रहे हैं। एेसे में सामने आ रहे तथ्यों को बारीकी से जांचा जा रहा है। यह भी पता चला है कि छुट्टी पूरी हो जाने पर हाइकोर्ट से नोटिस आया था। पुलिस ने लापता मजिस्ट्रेट के पिता मदन सिंह से पूछताछ की है। जिसमें पता चला है कि देवसर में काम के दौरान एक दफा पहले भी वह मानसिक रूप से परेशान हुए थे जिसके बाद उनका रीवा में इलाज चलने लगा। मजिस्ट्रेट बनने से पहले भी एक बार वह एक महीने के लिए लापता हो चुके हैं। पुलिस ने रीवा, शहडोल, सतना में लापता के परिचितों से संपर्क साधा है। ताकि कोई अहम सुराग मिल सकें। गौरतलब है कि सिविल लाइन क्षेत्र के शासकीय आवास आर- 296 में रहने वाले मजिस्ट्रेट आरपी सिंह पुत्र मदन सिंह (35) लापता हुए हैं। उनकी पत्नी कृष्णा सिंह (34) ने सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Satna / एटीएम कार्ड के साथ 10 हजार रुपए लेकर निकले थे मजिस्ट्रेट

ट्रेंडिंग वीडियो