scriptशराब, सड़क और किसान ऋण माफी को लेकर गरमाई सियासत, भाजयुमो ने प्रभारी मंत्री को घेरा | Incharge Minister Lakhan Ghanghoria opposed by BJYM in Satna | Patrika News
सतना

शराब, सड़क और किसान ऋण माफी को लेकर गरमाई सियासत, भाजयुमो ने प्रभारी मंत्री को घेरा

शाम से ही धरने पर बैठ गए थे भाजयुमो कार्यकर्ता, रात को फोन नहीं उठाने पर भड़के विधायक

सतनाOct 24, 2019 / 04:43 pm

suresh mishra

Incharge Minister Lakhan Ghanghoria opposed by BJYM in Satna

Incharge Minister Lakhan Ghanghoria opposed by BJYM in Satna

सतना/ तय समय से साढ़े पांच घंटे विलंब से सर्किट हाउस पहुंचे प्रभारी मंत्री ने इस बार सभी स्थानीय कांग्रेस नेताओं से दूरी बनाते हुए बंद कमरे में कलेक्टर-एसपी के साथ बातचीत की। इस दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मौजूद रहे। कमरे में सिविल सर्जन डॉ. एसबी सिंह को बुलाया गया और उनकी क्लास ली गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रात में आपके यहां कोई फोन नहीं उठाता है। इस पर विधायक ने भी कहा कि न तो अस्पताल में कोई फोन उठता है न ही सिविल सर्जन खुद फोन उठाते हैं।
ये भी पढ़ें: सीधी-सिंगरौली मार्ग में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सड़क हादसे में युवक की मौत पर भड़के

कलेक्टर ने भी किया समर्थन
इस पर कलेक्टर ने भी कहा कि वे भी इससे परेशान है। एक बार रात में डेढ़ बजे उन्होंने फोन लगाया था तो संपर्क नहीं हो सका था। कलेक्टर ने सीएस से कहा कि आप या तो सीयूजी नंबर लीजिए या अस्पताल में फोन लगवाइए। तब प्रभारी मंत्री ने सीएस से इस मामले को गंभीरता से लेने कहा तो कलेक्टर ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जीप से कुचलकर प्रौढ़ की हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी, घटनास्थल पर ग्रामीणों ने मचाया बवाल

मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की
किसानों की ऋण माफी सहित शहर की अन्य समस्याओं को लेकर भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान ऐसी भी स्थिति बनी की भाजयुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। हालांकि तय समय से पांच घंटे विलंब से पहुंचे मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: ये 5 चीजें सपने में दिखे तो बिल्कुल ना करें नजरअंदाज, ऐसे समझें गुणा-गणित

मंत्री जी नहीं हटी शराब दुकान
इस दौरान उन्हें बताया गया कि पिछले दौरे में उन्होंने स्टेडियम की शराब दुकान बंद कराने के जो निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे उसका ही पालन नहीं हो पा रहा है। यह तब है जबकि निगम उसे अवैध ठहराते हुए दुकान निरस्त कर चुका है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने प्रशासन के प्रतिनिधि को मामले को दिखवाने कहा। उन्होंने सफाई दी कि विधायक के साथ वे खुद यह देख चुके हैं।

Hindi News / Satna / शराब, सड़क और किसान ऋण माफी को लेकर गरमाई सियासत, भाजयुमो ने प्रभारी मंत्री को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो