scriptHindu festival diwali 2019: इस दिवाली में अपने घर की कुछ ऐसे करें सजावट, ये है 5 आसान टिप्स | Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi | Patrika News
सतना

Hindu festival diwali 2019: इस दिवाली में अपने घर की कुछ ऐसे करें सजावट, ये है 5 आसान टिप्स

हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार धूमधाम से बनाया जाता है। इस वर्ष दीपों का पर्व 27 अक्टूर दिन रविवार को मनाया जाएगा। पर्व आने से पहले घर के बड़े-बुजुर्ग साफ-सफाई आदि का प्लान भी करने लगे है।

सतनाSep 12, 2019 / 06:22 pm

suresh mishra

Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi

Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi

सतना/ हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार धूमधाम ( Diwali 2019 ) से बनाया जाता है। इस वर्ष दीपों का पर्व 27 अक्टूर दिन रविवार को मनाया जाएगा। पर्व आने से पहले घर के बड़े-बुजुर्ग साफ-सफाई आदि का प्लान भी करने लगे है। इसलिए कई घरों में रंग-रोगन का कार्य भी शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: Diwali mp3 song: लक्ष्मी गणेश के बेस्ट सॉन्ग की देखें पूरी लिस्ट

ऐसे में धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग लाखों रुपए खर्च भी कर देते है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम बहुत सारे पैसे खर्च किए बिना ही घर को अच्छे सजावट की टिप्स दे रहे है।
Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
1- ऐसे भी हो सकती है साफ-सफाई
कहते है दिवाली में साफ-सफाई का बहुत महत्व होता है। यही एक ऐसा त्योहार है जहां ज्यादातर घरों के लोग रंग-रोगन करते है। लेकिन अगर आपके पास रुपए नहीं है तो अब रंग-रोगन की जरूरत नहीं है। सिर्फ आप घर की अच्छे से साफ-सफाई कर दे। दीवारों पर लगी गंदगी या फिर दाग-धब्बों को भीगे कपड़े से मिटाकर वहां पर कोई सुंदर डिजाइन बना दें। घर के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी दीवारों पर लगा सकते है।
ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय पहनें इस रंग के कपड़े, बरसेगा धन

2- किचन की कैसे करें सफाई
दिवाली में घर की सफाई से ज्यादा किचन की साफ-सफाई का ज्यादा महत्व है। किचन स्वच्छ तो घर स्वच्छ ऐसा भी कहा जाता है। जिन घरों में पुट्टी या फिर पेंट किया गया है तो दीवारों में लगे तेल के दाग को अच्छी तरह निरमा से साफ कर दे। इसके बाद पुराने नए बर्तनों को साफ कर धूम में सूख जाने दे। किचन धो ले। फिर देखें किस तरह जगमगाने लगेगा।
Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
3- रंगीन कागज का कर सकते है प्रयोग
आज-कल बाजार में बहुत प्रकार के रंगीन कागज आ रहे है। जिनको सबसे पहले खरीद ले। फिर उनका रिबन बनाए जैसे बच्चे क्लास में टीचर्स-डे पर सजाने के लिए रिबन का उपयोग करते है। उन्हीं से घर को सजाएं। परिवार के सभी लोग मिलकर सजाएंगे तो खुशियां चार गुना हा जाएंगी।
ये भी पढ़ें: दशहरा और दिवाली पर दमदार एक्शन के साथ रिलीज होगी ये 10 बड़ी फिल्मे

4- कैसे बनाए रंगोली
अगर आपको रंगोली बनाना है और घर में कलर नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर में मौजूद आटा, हल्दी, महावर और होली के बचे गुलाल या फिर कश्मीरी मिर्च ले। इसके बाद चॉक से रंगोली बनाएं। जिस तरह की आप बनाना चाहते है। इनमें खुद के बनाए हुए रंग भर दें। अब आपकी रंगोली बनकर तैयार हो जाएगी।
Hindu festival diwali 2019 : lights decoration home tips hindi
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
5- ऐसे दीये बनाकर घर को करें जगमग
जरूरी नहीं की चीनी लाइटों का इस्तेमाल करने पर ही घर जगमग होता है। बल्कि बिना लाइटों से भी आपका घर चमक-दमक सकता है। वैसे भी दिवाली का असली मतलब है मिट्टी के दीये की रोशनी। तो इस दिवाली को इको-फ्रैंडली दिवाली मनाएं। बिजली भी बचाएं और मिट्टी के दीपक भी जलाएं।

Hindi News / Satna / Hindu festival diwali 2019: इस दिवाली में अपने घर की कुछ ऐसे करें सजावट, ये है 5 आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो