सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार अश्वनी कुमार चौबे ने चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बीके जैन व ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन से मुलाकात की। ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन ने मंत्री को नेत्र चिकित्सालय व नेत्र चिकित्सा से संबंधित चिकित्सीय उपकरणों को बड़े ही सूक्षमता के साथ निरीक्षण कराया। केंद्रीय मंत्री ने मरीजों से मिलकर उन्हें उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय नेत्र प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर ऑपरेटिंग मशीन में बैठकर प्रशिक्षण की गतिविधियों को समझा। फिर थ्री डी थिएटर में मोतियाबिंद की लाइव सर्जरी भी देखी। मंत्री ने अभी तक इस चिकित्सालय में 20 लाख से अधिक मोतियाबिंद आपरेशन व 5 हजार से ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण की जानकारी से अत्यधिक प्रसन्नाता व्यक्त की। उन्होंने डॉ. इलेश जैन से कहा कि इस अस्पातल की जो भी मदद हो सकेगी अवश्य करूंगा। यहां मंत्री का साल व श्रीफल के साथ स्वागत किया गया।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। उन्होंने तुलसी पीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की।